अवैध ताड़ी की मटकियों पर उन्नाव आबकारी विभाग भारी
कई ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ो से लटक रही मटकियों को आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने किया नष्ट।
उन्नाव। आबकारी विभाग की टीम अवैध कच्ची शराब के साथ साथ ताड़ी पर भी कार्यवाही कर रही है। कई जगह पर छापेमारी के दौरान ताड़ी की मटकिया नष्ट की गयी।
इधर बीते कुछ दिनों से आबकारी टीम ताड़ी के विरुद्ध सघन अभियान चला रही है।
जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के नेतृत्व में बांगरमऊ आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने दबिश के दौरान कई जगह पर ताड़ी की मटकियो को नष्ट किया। क्षेत्र के गांव मदारनगर, पंचूपुरवा, गोला बहलोल पुर, वर्करा में अवैध रूप से पेड़ में लगी ताड़ी की मटकियो को नष्ट किया गया। इसके अलावा हत्थे कटवाये गए। आबकारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। सूचनाए एकत्रित कर टीमें लगातार दबिश देने का काम कर रही है। इस दौरान अवैध शराब कि बरामदगी कि जाती है। इसके अलावा ताड़ी की मटकियो को नष्ट किया जा रहा है। ताकि इस पर पूरी तरह से रोकथाम लगाई जा सके।
टिप्पणियां