महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में भंडारे का आयोजन
लखनऊ। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गोमती नगर में सुंदरकांड का पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। विद्यालय के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ,सचिव राजीव अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ,प्रधानाचार्या डॉ नीरा इमैनुएल एवं उप प्रधानाचार्य शालू श्रीवास्तव के नेतृत्व में ज्येष्ठ माह के शुभ अवसर पर शनिवार को सुंदर पाठ का आयोजन हुआ।
सुंदरकांड का शुभारंभ आशीष ने संकल्प ले कर किया। विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं व छात्र-छात्राओं ने मंडली के साथ मिलकर बहुत ही सुंदर सुरों में सुंदरकांड का पाठ किया। सुंदरकांड पाठ के तत्पश्चात राजीव के द्वारा हनुमान की आरती हुई उसके बाद भोग लगाया गया। सभी गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा भंडारे का शुभारंभ किया गया। भंडारे में गणमान्य व्यक्तियों ने अपने हाथों से प्रसाद का वितरण किया। इस कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियां