डीएम एवं एसपी ने थाना जेठवारा व लीलापुर में पहुॅचकर सुनी जन शिकायतें,

भूमि विवाद और अवैध कब्जे के मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करें-डीएम

डीएम एवं एसपी ने थाना जेठवारा व लीलापुर में पहुॅचकर सुनी जन शिकायतें,

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना जेठवारा एवं थाना लीलापुर में दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से समाधान करायें ताकि फरियादियों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। थाना जेठवारा में समाधान दिवस में 22 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से तत्काल 8 राजस्व शिकायतों के निस्तारण हेतु डीएम द्वारा राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई और दोनो टीमों को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर जमीन सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। शिकायतकर्ता राम अभिलाष कोरी निवासी सराय दासू थाना जेठवारा ने शिकायत किया कि प्रार्थी ग्रामसभा सराय दासू का ग्राम प्रधान है, प्रार्थी के ग्रामसभा में चकमार्ग, कब्रिस्तान, नाली व नवीन परती के खाते में अंकित गाटा संख्या 69, 6, 38, 4 पर गांव के मो0 शरीफ, मो0 सैफ, मो0 लतीफ निवासीगण ग्राम गोंसाईपुर ने अवैध रूप से कब्जा किये है तथा भूमि को खाली नही कर रहे है, इस सम्बन्ध में प्रार्थी द्वारा कई बार सम्बन्धित अधिकारीगण को भूमि खाली कराये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया परन्तु भूमि को खाली नही कराया गया, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार लालगंज को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर स्वयं जांच करें और नियमानुसार शिकायत का निस्तारण करायें। 
        इसी प्रकार थाना लीलापुर में 06 शिकायते प्राप्त हुई जिनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मौके पर जाकर सम्बन्धित प्रकरणों का बिना किसी पक्षपात के शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करायें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जो फरियादी भी अपनी समस्या लेकर आये उनकी शिकायतों को गम्भीरता से सुनें। राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी शिकायतों का शत् प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करें, किसी भी शिकायत को अनदेखा न करें और उसका समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से समाधान किया जाये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि विवाद और अवैध कब्जे के मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस थाने में आये हुये फरियादियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करें, उनकी शिकायतों को सावधानीपूर्वक सुने तथा जल्द से जल्द उनकी शिकायतों का निस्तारण करायें। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारी व राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News