भाजपा को नंदीग्राम समवाय चुनाव में मिली बड़ी जीत
तृणमूल को मिले 18 सीट
प. मेदिनीपुर । पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर ज़िले में स्थित नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हुए अमरातला समवाय कृषि विकास समिति के निदेशक मंडल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। भाजपा ने कुल 60 सीटों में से 42 सीटों पर कब्जा जमाया है, जबकि तृणमूल कांग्रेस केवल 18 सीटों तक ही सिमट गई।
शनिवार को हुए इस चुनाव के नतीजों के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। भाजपा के तमलुक संगठनात्मक ज़िले के महासचिव प्रलय पाल ने कहा, “नंदीग्राम के हिंदू समाज ने अब जागरूकता दिखाई है, इसी कारण हमें इतनी बड़ी जीत मिली है। अगर पूरे राज्य में यही जागरूकता आई तो 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आएगी।”
अमरातला समवाय समिति के इस चुनाव में कुल 1550 मतदाता पंजीकृत थे। मतदान सुबह से ही कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक शुरू हुआ और शाम तक चला। चुनाव के दौरान कहीं से भी किसी बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस इस परिणाम को बहुत महत्व नहीं दे रही है। पार्टी के स्थानीय नेता शेख सफिउल ने कहा, “हमारी पार्टी ने इस चुनाव को ज्यादा प्राथमिकता नहीं दी थी। भाजपा ने धनबल और डर का सहारा लेकर यह जीत हासिल की है। इसके बावजूद हमने 18 सीटों पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हमारी ही होगी।”
विशेषज्ञों का मानना है कि शुभेंदु अधिकारी के विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की यह जीत प्रतीकात्मक रूप से महत्वपूर्ण है और यह 2026 के चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है।
टिप्पणियां