विशेष सचिव द्वारा गोआश्रय स्थल, पेयजल योजना नाथनगर का किया गया स्थलीय निरीक्षण
संत कबीर नगर। विशेष सचिव वित्त, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी जनपद संत कबीर नगर संजीव सिंह (आई0ए0एस0) द्वारा दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज प्रथम दिवस कान्हा गोशाला मगहर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान गौशाला में 37 गोवंश संरक्षित पाए गये। गोवंशो का स्वास्थ्य सामान्यतः ठीक पाया गया। गोशाला में संरक्षित टैग रजिस्टर, एवं स्टाक बुक से मिलान करने पर दोनो पंजिकाओ में समानता पाये जाने पर नोडल अधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
नोडल अधिकारी/विशेष सचिव, वित्त द्वारा निर्देश दिया गया कि गोशाला में जिस दिन गोवंश संरक्षित किये जाते है, उसी दिन तैनात केयर टेकर द्वारा हस्ताक्षर किया जाये। गौशाला पर लगभग 38 कु0 भूसा एवं चोकर 01 कु0, दाना 50 किलोग्राम पाया गया। सगस्त संरक्षित गोवंशो को टैग लगा पाया गया। गौशाला में नवाचार के रूप में स्थापित गोकाष्ठ बनाने वाली मशीन का भी अवलोकन किया गया। अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मगहर द्वारा बताया गया कि निर्मित गोकाष्ठ का उपयोग गोशाला में एवं नगर पंचायत के अन्य क्षेत्रो में अलाव के रूप में प्रयोग किया जाता है. इस पर नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि इस नवाचार का विस्तार कर निर्मित गोकाष्ठ की बिक्री किया जाये और प्राप्त आय का उपयोग गोशाला के मूल भूत सुविधाओं की उपलब्धता हेतु किया जायें।
निरीक्षण के दौरान पी0डी0 संजय नायक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी खलीलाबाद सदर, प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी मगहर, पशु चिकित्सा, अधिशाषी अधिकारी न०प० मगहर सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में विशेष सचिव वित्त, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी संजीव सिंह (आई0ए0एस0) द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत विकास खण्ड नाथनगर के निर्माणाधीन मोहबरा पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता जल निगम द्वारा बताया गया कि योजना से पूर्ण किये गये गृह संयोजन में नियमित जलापूर्ति किया जा रहा है। सिचांई विभाग द्वारा नाले की सफाई एवं ग्राम में सीवर लाइन के कार्य के दौरान पेयजल योजना के मेन लाइन में कई जगह लीकेज हो जाने के कारण लगभग 20 दिन सप्लाई बाधित रही। लीकेज रिपेयरिंग का कार्य करके जलापूर्ति किया जा रहा है। महोबरा राजस्व ग्राम में कुल 84 हाऊस होल्ड के सापेक्ष 67 हाऊस कनेक्शन किये गये है। योजना पर बाऊण्ड्रीवाल, पम्प हाऊस का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा शिरोपरि जलाशय में फर्श का कार्य प्रगति पर है।
पाईप्ड पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी ने कार्यदायी संस्था एवं अधिशाषी अधिकारी जल निगम को निर्देशित किया कि योजनान्तर्गत आने वाले शत-प्रतिशत घरों को पानी के कनेक्शन से आच्छादित किया जाए। पानी की सप्लाई एवं पाईप तथा कनेक्शन आदि में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम संजय कुमार जायसवाल, अधि0अभि0 पी0डब्लू0डी0 आर0के0 पाण्डेय, टी०पी०आई० वृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां