मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह पर दागी गयी चाइना निर्मित गोली , पाकिस्तान व चीन में होता है इस्तेमाल

एस एंड बी कंपनी की 7.62 *25 भारत में है प्रतिबंधित , भ्रष्टर पिस्टल में होता है इस्तेमाल

घटना में शामिल गिरोह के अन्य अपराधियों ने 7.65 पिस्टल से भी किया है गोलीबारी

IMG_3172
 

पुलिस द्वारा बरामद मोटरसाइकिल नंबर, चेचिस नंबर व इंजन नंबर में भिन्नता, एसआईटी मामले की कर रही जांच 
 
रवीश कुमार मणि 
 
पटना ( अ सं ) । नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण कर रहे मुखिया प्रतिनिधि अंजनी  सिंह पर गोलीबारी की घटना सरकार  के सुशासन व विधि- व्यवस्था को ख़राब करने के लिए साजिश किया गया है । सैकड़ों दर्शकों के बीच दो मोटरसाइकिल पर सवार चार सिरफिरे  ने गोलीबारी कर डर का माहौल बना दिया है । पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सिटी एसपी पश्चिमी के नेतृत्व में एसआईटी गठित किया गया है एवं बिक्रम अंचल निरीक्षक को केस का आईओ बनाया गया है । पटना पुलिस की टेक्निकल सेल भी मामले का जांच कर रहीं है ।पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया है । हत्या के पीछे बालू कारोबार सामने आ रहा है । जल्द से जल्द पुलिस मामले को ख़ुलासा करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है । 
         बीते दिनांक 22/05/25 को पटना जिला के रानीतलाब थाना से महज कुछ ही दूरी पर आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता को पुरस्कार वितरण के दौरान अपराधियों ने जनपारा- सैदाबाद मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह पर अंधाधुंध गोलीबारी किया गया । अंजनी सिंह के साथ गोलीबारी में कोयरी कनपा के धर्मेंद्र कुमार व विमलेश कुमार उर्फ़ राजा ज़ख़्मी हुए है । घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी भागने में सफल रहें लेकिन पुलिस के लिए साक्ष्य के तौर पर मोटरसाइकिल व घटनास्थल से खोखा व एक खाली मैगजीन बरामद किया है । बरामद मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर मुजफ्फरपुर जिले का है लेकिन चेचिस नंबर व इंजन नंबर में भिन्नता है । इससे स्पष्ट होता है की घटना की साजिश रची गयी है । 
         घटना स्थल पर बरामद गोलियों की खोखा की बात करें तो चार खोखा जिसके पीछे पेंदी पर एस एंड बी 7.62 * 25 लिखा है । आर्म्स विशेषज्ञने बताया की एस एंड बी 7.62 * 25 बोर की गोली चाइना में निर्मित होता है । उक्त बोर की भ्रष्टर पिस्टल में चलता है और इसका इस्तेमाल चाइना व पाकिस्तान में होता है । भारत में उक्त बोर की गोली प्रतिबंधित है । मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह पर यही गोली दागी गयी है । घटना स्थल से बरामद और दो खोखा जिसके पेंदी पर 7.65 लिखा है । .32 बोर के पिस्टल में यह गोली चलती है । घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करना पुलिस के चुनौती तो है ही , सबसे बड़ी चुनौती यह होगी की चाइना की एस एंड बी कंपनी निर्मित 7.62 *25  गोली एवं इस बोर की भ्रष्टर पिस्टल कैसे और कौन लाया । 
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में"संविधान बचाओ संगोष्ठी" आयोजित प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में"संविधान बचाओ संगोष्ठी" आयोजित
जयपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में शनिवार को “संविधान बचाओ संगोष्ठी” का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रदेश कांग्रेस...
22 जून से खेल को बढावा देने के लिए चेंबर कराएगा बैडमिंटन टूर्नामेंट
राज्य में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव
48 घंटे में मिले 7 नए मरीज फिर बढ़ने लगे राजस्थान में कोरोना के केस
शिवपुर-गौर के साईं दाता आश्रम में पानी की भारी किल्लत, हैंडपंप की मांग तेज
महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर दी जान
कमला मिश्रा स्मृति शतरंज चौंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ