ट्रेन परिचालन में किसी भी प्रकार के शॉर्टकट से बचें: डीआरएम
लखनऊ-कानपुर ब्रिज बायां किनारा रेलखंड का किया निरीक्षण
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ विंडो ट्रेलिंग करते हुए लखनऊ-कानपुर पुल बायां किनारा रेलखंड की संरक्षा और सुरक्षा व्यवस्था को परखा और साथ ही रेल मार्ग के सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने जानकारी दी कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लखनऊ मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों के विकास एवं यात्री सुविधाओं का आधुनिकीकरण किया जा रहा है जिसके तहत मानक नगर, उन्नाव व कानपुर बायां किनारा स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा।
डीआरएम ने मानक नगर स्टेशन के समीप स्थित सब-वे के निर्माण कार्य को देखा। फिर आरक्षण कार्यालय, पैनल रूम, यात्री सुविधा तथा स्टेशन बिल्डिंग को देखा व इस रेल खण्ड मार्ग में अमौसी, पिपरसंड, हरौनी, जैतीपुर, अजगैन व सोनिक स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए उन्नाव स्टेशन पहुंचे।
अगले क्रम में उन्नाव स्टेशन पर बुकिंग ऑफिस,पैनेल रूम, स्टेशन परिसर, मेडिकल यूनिट और रेलवे कॉलोनी को देखा एवं कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने कानपुर पुल बायां किनारा स्टेशन का निरीक्षण किया। कानपुर पुल बायां किनारा और कानपुर सेंट्रल के मध्य स्थित पुल संख्या 110 ( गंगा ब्रिज) पर ट्राली द्वारा निरीक्षण किया। गर्मी के मौसम में पटरियों में होने वाले बदलाव को ध्यान में रखते हुए रेलपथ के उचित रखरखाव करने की बात कही। उन्नाव बीघापुर रेल खण्ड पर लेवल क्रासिंग संख्या 120 सी और लेवल क्रासिंग संख्या 95 को देखा।
कर्मचारियों के ज्ञान को परखा तथा उन्हें ट्रेन परिचालन में किसी भी प्रकार के शॉर्टकट से बचने के निर्देश दिये। बीघापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए रेलवे कॉलोनी व स्टेशन परिसर के ड्रेनेज सिस्टम का समुचित प्रबन्ध करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया।
टिप्पणियां