माइक्रोइरीगेशन फर्मों की बैठक का आयोजन किया गया
संत कबीर नगर ,24 मई 2025 (सूचना विभाग)।* जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल ने बताया है कि आज उद्यान विभाग के अंतर्गत संचालित *पर ड्राप मोर क्रॉप माइक्रोइरीगेशन योजना* के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु जनपद में कार्यरत माइक्रोइरीगेशन फर्मों की बैठक का आयोजन इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में किया गया।
बैठक में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा सभी फर्मों को जनपद को प्राप्त 1795 हेक्टेयर के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही निदेशालय उद्यान द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में योजना के प्रचार प्रसार हेतु गांव स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
उल्लेखनीय है कि *पर ड्राप मोर क्रॉप* योजना में कृषक प्रक्षेत्र पर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पद्धतियों की स्थापना की जाती है। ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर पद्धति की स्थापना पर लघु सीमांत कृषको को 90% अनुदान देय है जबकि बड़े किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान देय है, जबकि रेनगन एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर की स्थापना पर लघु सीमांत कृषकों को 75% तथा बड़े कृषकों को 65% अनुदान देय है।
बैठक में जैन इरिगेशन, मैकनाउ इंडस्ट्रीज, अन्नभूमि, हॉलैंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां