भारत-नेपाल सीमा पर पकड़े गए युवक से सुरक्षा एजेंसियों ने की पूछताछ
बहराइच। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एसएसबी ने एक युवक को पकड़ा है। सुरक्षा जांच एजेंसियों ने उससे पूछताछ के बाद पुलिस को सौंप दिया है। उसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने शनिवार को बताया कि मीडिया में खबरें चल रही हैं कि 'भारत-नेपाल सीमा बहराइच में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है।
इस संबंध में एएसपी देहात ने बताया कि 21 मई को एसएसबी की 70वीं बटालियन भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति विक्षिप्त अवस्था में पकड़ा गया। उससे पूछताछ की गई तो वह अपना नाम व पता बताने में असमर्थ रहा। अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी युवक से गहन पूछताछ की। कोई नकारात्मक तथ्य न मिलने पर एसएसबी ने मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को सुजौली थाने के हवाले कर दिया। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
टिप्पणियां