कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र के गनेशीपुर व्यूर चौराहे के समीप बेकाबू कार की टक्कर से शनिवार को दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि भदोही जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के निबिहां गांव निवासी प्रदीप यादव 25 वर्ष शुक्रवार को ननिहाल में रह रहे उतरांव थाना क्षेत्र के कूदनपुर कटहरा गांव निवासी राकेश यादव 26 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से शुक्रवार की रात सराय ममरेज के कटहरा गांव से जा रही एक बारात में शामिल होने के लिए निकला।
रास्ते में हंडिया थाना क्षेत्र में गनेशीपुर ब्यूर चौराहे के पास एक बेकाबू कार ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटर साइकिल सवार प्रदीप यादव व राकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दोनों को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले गई जहां चिकित्सकों ने रात एक बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही हादसे में मृत दोनों युवकों के परिजन पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टिप्पणियां