हुक्का बार के धुएं में भटकते नाबालिग, डीसीपी का चला हंटर!

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह को मिली शिकायत के चंद घंटो में हुई कार्रवाई

हुक्का बार के धुएं में भटकते नाबालिग, डीसीपी का चला हंटर!

  • विकासनगर में स्कूल के सामने चल रहा था हुक्का बार, पुलिस ने लिया त्वरित एक्शन

लखनऊ। विकासनगर इलाके लम्बे समय से नाबालिग बच्चों और छात्रों को नशे की जद में ढकेल रहे हुक्का बार संचालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। यह कार्रवाई डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह को मिली शिकायत के बाद हुई। डीसीपी पूर्वी को मिली शिकायत के चंद घंटो में हुक्काबार संचालक के खिलाफ विकास नगर पुलिस एक्शन में आ गई। सूत्रों के मुताबिक पहले भी इस हुक्का बार की शिकायते आती थी। लेकिन कुछ क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों की मिलीभगत के बाद छापा पड़ने से पूर्व ही हुक्का बार संचालक को सूचना मिल जाती थी,इस कारण पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाती थी। 

जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी ने क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों के पेंच भी टाइट कर दिए और जमकर फटकार लगाई। इस कार्रवाई में कुल 11 लोगों सहित पुलिस ने एक बाल अपचारी को पकड़ा है। मौके से हुक्का बार से संबंधित सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक विकास नगर थाना क्षेत्र के कुर्सी रोड पर आरआरएसएस द्वारा संचालित महावीर इंटर कॉलेज मौजूद है। इस कालेज के ठीक सामने लम्बे समय से बलिक शैडो नाम का हुक्काबार लम्बे समय से संचालित था। इस हुक्का बार से जुडी कई शिकायते ट्विटर, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लम्बे समय से की जा रही थी। जिसमे बताया जा रहा था कि इस हुक्कबार में नाबालिग युवकों को नशे की जद में ढकेल के उनकी जिंदगी बर्बाद की जा रही है। आरोप यह भी लग रहे थे कि कुछ क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों की मिलीभगत के कारण इस हुक्काबार पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। 

सूत्रों की माने तो शुक्रवार शाम जब इसकी जानकारी डीसीपी शशांक सिंह को हुई तो वह नाराज हुए। उन्होंने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए थाना प्रभारी को ठोस कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह हरकत में आ गए। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हुक्के का सेवन कर रहे एक नाबालिग सहित ग्यारह लोगो को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि इस हुक्काबार का संचालन राधेलाल द्वारा किया जा रहा था। इसकी शिकायत लम्बे समय से मिल रही थी। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर तीन हुक्के चालु हालत में, दस पैकेट फ्लेवर्ड तम्बाकू,दो चिमटा,जलता हुआ कोयला और हुक्काबार में लगा डीवीआर कब्जे में लिया है। पुलिस ने संचालक के विरुध्द मुकदमा दर्ज किया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News