पार्षद परेशान, कूड़ा घरों में और कंपनी हवा में...!
लाल बहादुर शास्त्री वार्ड दो के पार्षद भूपेंद्र शर्मा ने उठाई जनसमस्या
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी लखनऊ नगर निगम द्वारा हर बार यह दावा किया जाता रहा है कि डोर टू डोर कॉलोनियों से कूड़ा उठाया जायेगा और सही प्रक्रिया के तहत उसका निस्तारण कराया जायेगा। मगर यहां कुछ पार्षदों की माने तो चेन्नई की एक नई कंपनी ने लखनऊ शहर में कूड़ा-करकट निस्तारण की जिम्मेदारी क्या ली, शहर की पूरी व्यवस्था पटरी से उतार दी।
इनके मुताबिक डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन पिछले कई दिनों से शहर के कई इलाकों और कॉलोनियों में बंद पड़ा हुआ है। लोगों के घरों में कूड़ा सड़ना आरंभ हो चुका है लेकिन कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां मोहल्लों और कालोनियों का रास्ता भूल गई हैं।
लालबहादुर शास्त्री वार्ड-2 के पार्षद भूपेंद्र शर्मा कहते हैं कि जब से चेन्नई की रैमकी कंपनी को कूड़ा-करकट निस्तारण का ठेका मिला है सब कुछ अस्त-व्यस्त हो चुका है। सुबह-सुबह स्थानीय नागरिकों की भीड़ उनको सर्वोदय नगर कार्यालय में आकर घेर लेती है। बैरल नं-3, शक्तिनगर, नीलगिरी, कन्वेंशन सेंटर, मीना मार्कैट, ब्लाक आफिस, आर ई एस गोडाउन, बैरल नंबर-07 शक्ति नगर ए ब्लॉक इंदिरा नगर कुर्मांचल नगर मानस विहार और पूरे सर्वोदय नगर तक कूड़ा उठाने पूरी तरह से बंद है।
पार्षद भूपेंद्र शर्मा का कहना है कि लोग कूड़ा बोरी में भरकर अब रात में इधर-उधर फेंक रहे हैं, जिससे गंदगी सड़कों के किनारे तक दिखने लगी है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
13 May 2025 09:18:17
कानपुर । कोहना थाना क्षेत्र स्थित गंगा नदी में सोमवार देर शाम नहाने के दौरान पांच दोस्त डूबने लगे। शोरगुल...
टिप्पणियां