महिला थाना द्वारा 15 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
संत कबीर नगर, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में आज दिनांक 11.05.2025 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर थानाध्यक्ष *पूनम मौर्या* एवं नियुक्त सदस्य रिफतुल्लाह अंसारी* के अध्यक्षता में 15 मामला आया । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।
1.प्रथम पक्ष – इन्दु पुत्री स्व0 शेषनाथ साकिन डेल्हापार थाना लालगंज जनपद बस्ती
द्वितीय पक्ष – गोविन्द लाल पुत्र नन्दू साकिन गिरधरपुर थाना को0 खली0 जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
2.प्रथम पक्ष – जोया पत्नी अब्दुल कादिर साकिन छंगुरिया बंगुरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर
द्वितीय पक्ष – अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल वाहिद साकिन छंगुरिया बंगुरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
3. प्रथम पक्ष – प्रीती पत्नी पवन साकिन भदाह थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर
द्वितीय पक्ष – पवन पुत्र घनश्याम साकिन भदाह थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
4. प्रथम पक्ष – निर्मला प्रजापति पुत्री हरिश्चन्द्र प्रजापति निवासी ग्राम-बहोलीया थाना-मेंहदावल जनपद-संतकबीरनगर
द्वितीय पक्ष – मो0 जकी पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम बूढ़ी बेलहर कला थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीर लवकुश पुत्र रामजी प्रजापति निवासी ग्राम-नारंगीपट्टी थाना सहजनवा जनपद-गोरखपुर विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
5. प्रथम पक्ष – उम्मीहबीबा खातून पुत्री अब्दुल खालिद निवासी ग्राम-बंजरिया बठान थाना -बखिरा जनपद-संतकबीरनगर
द्वितीय पक्ष – महमूद खान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम-मोतीनगर थाना -को0 खलीलाबाद जनपद-संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
6. प्रथम पक्ष – सुभावती देवी पत्नी पप्पू निवासी ग्राम-काशीराम आवास थाना को0 खलीलाबाद जनपद-संतकबीरनगर
द्वितीय पक्ष – पप्पू पुत्र रामसागर निवासी ग्राम-काशीराम आवास थाना को0 खलीलाबाद जनपद-संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
7. प्रथम पक्ष – सोनी गौड़ पुत्र गुलाबचन्द्र निवासी ग्राम बयारा थाना को0खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर
द्वितीय पक्ष – मनीष गौड़ पुत्र राकेश गौड़ निवासी ग्राम छावनी टोला लालपुर टीकर थाना खोरापार जनपद गोरखपुर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
8. प्रथम पक्ष – आफताब आलम पुत्र वसीउद्दीन निवासी ग्राम बरदहिया बाजार जामा मस्जिद के पीछे थाना को0खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर
द्वितीय पक्ष – आरफा खातून पुत्री मो0 असलम निवासी ग्राम मोहल्ला रतनपुर फरेन्दा थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
9. प्रथम पक्ष – संध्या पत्नी विरेन्द्र ग्राम नौहट थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर
द्वितीय पक्ष – विरेन्द्र पुत्र बलिराम साकिन नौहट थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
10. प्रथम पक्ष – पूजा पुत्री चन्द्रभान ग्राम चकपिहानी पो0 डीघा थाना को0खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर
द्वितीय पक्ष – सर्वेश पुत्र रामविनोद सा0 उजिखोर थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
11. प्रथम पक्ष – सुनील चौरसिया पुत्र रामदास चौरसिया ग्राम बुधाकला थाना को0खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर
द्वितीय पक्ष – रंगीता पुत्री दुर्योधन ग्राम बुधाकला थाना को0खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
12. प्रथम पक्ष – बलिराम पुत्र भोला निवासी ग्राम बैजलपुर थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर
द्वितीय पक्ष – संजू पुत्री गौरी ग्राम भौरापार थाना को0खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
13. प्रथम पक्ष – प्रीती चौधरी पत्नी सुनील चौधरी निवासी ग्राम बरईपार थाना को0खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर
द्वितीय पक्ष – सुनील चौधरी पुत्र शम्भू चौधरी निवासी ग्राम बरईपार थाना को0खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
14. प्रथम पक्ष – अंकुर दूबे पत्नी दुर्गेश कुमार निवासी ग्राम नचनी थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीर नगर
द्वितीय पक्ष – दुर्गेश दूबे पुत्र श्री मुरलीधर दूबे निवासी ग्राम 138 बसारतपुर शाहपुर जनपद गोरखपुर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
15. प्रथम पक्ष – नेहा गुप्ता पुत्री छोटेलाल गुप्ता निवासी ग्राम जिगिना थाना को0खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर
द्वितीय पक्ष – संजय गुप्ता पुत्र शिवप्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम मंझारी थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
टिप्पणियां