पुलिस मुठभेड़ में दो पिकअप लुटेरे घायल

पुलिस मुठभेड़ में दो पिकअप लुटेरे घायल

झांसी। बरुआसागर थाना क्षेत्र में चौबीस घंटे पूर्व हाईवे से पिकअप लूटने वाले लुटेरे देर रात पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल हो गए। फायरिंग में गोली लगने से जहां दो लुटेरे घायल हुए तो वहीं पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये। एक अन्य बदमाश मौके का लाभ उठा कर भाग निकला। पुलिस ने लुटेरों के पास से तमंचा, कारतूस और लूटी हुई पिकअप बरामद की है।जनपद झांसी जिले के बरुआसागर थानान्तर्गत बेतवा पुल के पास से शनिवार को तीन लुटेरों ने एक पिकअप गाड़ी लूट ली थी।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरु कर दी। इसी दौरान पुलिस को रविवार की देर रात पता चला कि लुटेरे लूटी हुई पिकअप गाड़ी लेकर मध्य प्रदेश के क्षेत्र में जा रहे हैं। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस फोर्स अंजनी माता मंदिर मार्ग पर पहुंच गयी। पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी को आते हुए देखा तो उसे रोकने का प्रयास किया। इस पर लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास शुरु कर दिया।

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए लुटेरों का पीछा किया। पुलिस और लुटेरों के बीच हुई फायरिंग से आस-पास का क्षेत्र गूंज उठा। गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए जबकि तीसरा भागने में सफल हो गया।पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने घायल बदमाशों के नाम रोहित और अरविंद बताए हैं। दोनों बदमाशों को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। बदमाशों के पास से लूटी हुई पिकअप बरामद की है। इसके अलावा 315 बोर के दो जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हाई काेर्ट के आदेश के बाद महिला फार्मेसिस्ट बर्खास्त, गलत हलफनामा देने का आराेप हाई काेर्ट के आदेश के बाद महिला फार्मेसिस्ट बर्खास्त, गलत हलफनामा देने का आराेप
पानीपत। हरियाणा पानीपत सिविल अस्पताल की एक महिला फार्मेसिस्ट काे पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एक आदेश के क्रम...
रामानुजगंज में लेप्रोस्कोपी से गर्भाशय का सफल ऑपरेशन, क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री  साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल
दूसरे दिन बढ़ी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई
सर्राफा बाजार में मामूली तेजी, साप्ताहिक आधार पर सोना 1,910 रुपये तक उछला
बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर जताई खुशी