यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे चालकों को परिवहन विभाग ने दिया गुलाब का फूल, सुरक्षा मानकों का पालन करने की दी गई नसीहत

यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे चालकों को परिवहन विभाग ने दिया गुलाब का फूल, सुरक्षा मानकों का पालन करने की दी गई नसीहत

सासाराम।  सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा एक अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला समाहरणालय के समक्ष पुरानी जीटी रोड पर बिना हेलमेट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों को परिवहन विभाग के पदाधिकारियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर गुलाब का फूल भेंट किया तथा यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उनके कर्तव्यों का एहसास दिलाया। बता दें कि बीते 15 जनवरी से आगामी 14 फरवरी तक जिला परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है तथा जागरूकता कार्यक्रम सहित लगातार वाहन जांच अभियान भी चलाए जा रहे हैं। लेकिन जिले के वाहनों चालकों में इसका खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है। जिसको देखते हुए आज परिवहन विभाग की ओर से एक अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को गुलाब का फूल दिया गया तथा लोगों को बताया गया कि अगर आप वाहन के सुरक्षा मानकों का बिना पालन करते हुए गाड़ी चलाना चाहते हैं तो सड़क पर होने वाले संभावित दुर्घटना के लिए आप खुद जिम्मेदार हैं। वहीं जागरूकता अभियान के संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज शहर की सड़कों पर जागरुकता अभियान चलाया गया है। जहां वाहन चालकों को गुलाब का फूल बांटा गया। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है तथा वाहन चालकों की सुरक्षा हीं परिवहन विभाग की पहली प्राथमिकता है। इसलिए सभी वाहन चालकों से अपील है कि वाहन के सुरक्षा मानकों का ईमानदारी पूर्वक पालन करें। बिना हेलमेट व सीट बेल्ट पहने वाहन ना चलाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिससे जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ-साथ लोगों का जीवन खुशहाल बना रह सके। मौके पर एमभीआई संजय कुमार, आरटीओ स्नेहा रानी सहित परिवहन विभाग के अन्य कर्मी व पुलिस बल मौजूद रहे।
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब