दलसिंहसराय मे लगातार सड़क जाम रहने का मामला पहुंचा विधिक सेवा समिति

33 नंबर रेलवे गुमटी के दोनों तरफ सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने कि लगाई गुहार
 
दलसिंहसराय (समस्तीपुर ). . अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के सचिव सह  एसडीजेएम अखिलेश प्रताप सिंह के समक्ष भारतीय वायु सेना कमीशण्ड ऑफ़िसर से रिटायर्ड केवटा के शिव नंदन महतो एंव छात्रा  रेणु कुमारी ने अलग अलग आवेदन देकर लगातार शहर के मुख्य सड़क 33 नंबर रेलवे गुमटी के दोनों तरफ स्थायी एंव अस्थायी दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण किये जाने  के कारण  इन दिनों लगातार घंटों सड़क जाम रहने से अस्पताल, अनुमंडल, बीडीओ, सीओ, डीएसपी कार्यालय समेत दर्जनों स्कूली छात्राओं एंव  अस्पताल जा रहे मरीज, सरकारी कर्मी, सिकित्सक , पदाधिकारियों से लेकर न्यायिक कार्यों के लिए कोर्ट आ रहे अधिवक्ता, लिपिक, टंकक एंव न्यायार्थी को घंटो सड़क जाम रहने के कारण ससमय कोर्ट एंव  कार्यालय  नही पहुँच पाने आदि से संबंधित आवेदन देकर इन जनसमस्याओं का निदान करने कि गुहार लगाई है. आवेदन के अलोक मेसमिति ने  नियमानुकूल  कार्रवाही करने हेतु आवेदन एसडीओ को  भेज दिया गया है.
 
 
 
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां