गूगल का मेगा इवेंट आज, Android 15, एडवांस GeminiAI समेत कई प्रोडक्ट होंगे पेश

गूगल का मेगा इवेंट आज, Android 15, एडवांस GeminiAI समेत कई प्रोडक्ट होंगे पेश

नई दिल्ली। गूगल आज अपने कई प्रोडक्ट्स पेश करने वाला है। अमेरिकी टेक कंपनी के इस मेगा इवेंट में Android 15, GeminiAI के एडवांस वर्जन समेत कई प्रोडक्ट की घोषणा कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में Google Pixel 8a स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया है, जिसकी सेल आज यानी 14 मई से शुरू हो गई है। गूगल के इस डेवलपर कांफ्रेंस में कंपनी के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किए जाने की भी उम्मीद यूजर्स को है, लेकिन इसके लिए उन्हें और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

पिछले साल गूगल ने अपने डेवलपर्स कांफ्रेंस (Google I/O 2023) में Pixel 7a और Pixel Fold लॉन्च किया था। इसके अलावा Android 14 का डेवलपर्स प्रिव्यू भी पेश किया था, जिसे साल की दूसरी छमाही में लॉन्च कर दिया गया। गूगल इस साल भी Android 15 का डेवलपर प्रिव्यू पेश करेगा। Google I/O 2024 का आयोजन भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे किया जाएगा। कंपनी के CEO सुंदर पिचाई डेवलपर की-नोट में गूगल के अपकमिंग प्रोडक्ट्स की घोषणा करेंगे।

AI पर फोकस
सही मायनों में कहा जाए तो गूगल के इस मेगा इवेंट का फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI रहने वाला है। पिछले साल गूगल ने Bard AI (अब Gemini AI) की घोषणा की थी। अब इसके एडवांस वर्जन को पेश किया जाएगा, जो एडवांस लैंग्वेज मॉडल पर बेस्ड होगा। गूगल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में Gemini AI के एडवांस वर्जन को इंटिग्रेट करने की घोषणा कर सकता है। यही नहीं गूगल की कई सर्विसेज जैसे कि Gmail, Maps, Google Search, Chrome आदि में GeminiAI का यह नया वर्जन जोड़ा जा सकता है।

Android 15 डेवलपर्स प्रिव्यू के साथ-साथ कंपनी के अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि WearOS, Android TV OS, Android Auto के नए वर्जन की भी घोषणा की जाएगी। गूगल अपने AI टूल को इन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में इंटिग्रेट करेगा। 

Pixel Fold 2 नहीं होगा लॉन्च!
TechCrunch की रिपोर्ट की मानें तो गूगल अपने फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन के अगले मॉडल को Google I/O 2024 में पेश नहीं करेगा। इस फोल्डेबल फोन को Pixel 9 सीरीज के साथ उतारा जा सकता है। यही नहीं, गूगल अपने फोल्डेबल डिवाइस का नाम भी बदल सकता है। नए फोल्डेबल फोन को Pixel 9 Pro Fold के नाम से उतारा जा सकता है। इस सीरीज में एक और नई एंट्री Pixel 9s की होगी। इस फोन को Pixel 9 और Pixel 9 Pro Fold के बीच रखा जाएगा।

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बीएचयू डेरी के दैनिक वेतन भोगी कर्मी ने फांसी लगाई बीएचयू डेरी के दैनिक वेतन भोगी कर्मी ने फांसी लगाई
वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के डेयरी परिसर में एक दैनिक वेतन भोगी कर्मी ने शुक्रवार को फांसी लगाकर...
30 तक यात्रा व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के डीएम ने दिए निर्देश
PR केवल प्रेस रिलीज़ तक सीमित नहीं: अकबर असकारी
चेन स्नैचिंग की कोशिश नाकाम, एक आरोपित पकड़ा गया
हाई स्कूल की परीक्षा में अनूप कुमार को प्रदेश में मिला नौवां स्थान
मारुति सुजुकी का मुनाफा मार्च तिमाही में एक फीसदी घटकर 3,911 करोड़ रुपये
वाराणसी में  ‘सैंतीस करोड़ स्टार्टअप का देश भारत' नामक पुस्तक का विमोचन