बोइंग स्टारलाइनर ने बनाया नया प्लान, जानिए क्या होगा मिशन

बोइंग स्टारलाइनर ने बनाया नया प्लान, जानिए क्या होगा मिशन

नासा अंतरिक्ष में फंसे यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की बोइंग स्टारलाइनर से वापसी के बाद, अब अगली उड़ान का प्लान बना रहा है. यह उड़ान पहली उड़ान से बिल्कुल अलग होने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें चालक दल के सदस्य नहीं शामिल नहीं होंगे. ऐसा करने के पीछे की वजह अंतरिक्ष में यात्रियों का फंसना माना जा रहा है. यही कारण है कि अब सफल परीक्षण के बाद ही स्टारलाइनर का इस्तेमाल चालक दल वाले मिशनों के लिए किया जाएगा.
 
बोइंग स्टारलाइनर के पिछले चालक दल वाले मिशन के कैप्सूल संबंधी समस्याओं के कारण यात्रियों को करीब 9 महीने के लंबे समय तक वहीं रहना पड़ा था, जबकि मिशन केवल 8 दिन का ही था. यही कारण है कि अब नासा जांच कर रहा है कि भविष्य में लिए कैसे अलग प्रक्षेपण होंगे.
 
प्रबंधक स्टीव स्टिच ने कहा कि स्टारलाइनर पहले चालक दल के बिना परीक्षण उड़ान भरेगा, उसके बाद वाहन का उपयोग चालक दल वाले मिशनों के लिए फिर से किया जाएगा.
 
क्या हुआ था?
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर एक हफ्ते के मिशन पर अंतरिक्ष में गए थे, लेकिन उनका ये मिशन करीब 9 महीने लंबा खिंच गया. दोनों नासा यात्री अपने बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी के कारण अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से 9 महीने बाद वापस आए हैं.
 
नासा अधिकारी ने बताया कि बोइंग स्टारलाइनर में लॉन्चिंग के बाद हीलियम लीक हुआ, साथ ही इसके कई थ्रस्टर्स भी खराब हो गए. खराबियों के बावजूद भी उसने अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में पहुंचाया था.
 
क्या है दूसरी उड़ान की रणनीति?
स्टिच ने कहा कि हम जो करना चाहते हैं, वह यह है कि एक उड़ान के बाद हम क्रू रोटेशन उड़ान में शामिल हो जाएं. इसलिए, अगली उड़ान वास्तव में वाहन में किए जा रहे सभी परिवर्तनों का परीक्षण करेगी, और फिर उसके बाद अगली उड़ान में, हमें बोइंग को क्रू रोटेशन में शामिल करने की आवश्यकता है. तो, यही रणनीति है.
 
स्टिच के अनुसार, अगली स्टारलाइनर परीक्षण उड़ान यह पुष्टि करने का प्रयास करेगी कि वाहन के प्रणोदन प्रणाली में संशोधन किए जाने के बाद अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर ठीक से काम करते हैं. जिस चीज़ को हमें पुख्ता करने और परीक्षण करने की ज़रूरत है, वह सर्विस मॉड्यूल में प्रोप सिस्टम है. उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि हीलियम लीक को खत्म कर सकें.
 
मिशन के सफल होने से क्या होगा खास?
स्टिच ने बताया कि यदि मिशन सफल होता है, तो NASA अंतरिक्ष यान को ISS से आने-जाने के लिए नियमित मिशन करने के लिए सर्टिफाइड कर सकता है. NASA मुख्य रूप से स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान का उपयोग चालक दल और कार्गो को ISS तक ले जाने के लिए कर रहा है.
 
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
जम्मू। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने...
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट