'दक्षिणेश्वर मंदिर' की तर्ज पर दीघा में हो रहा काली मंदिर का निर्माण

'दक्षिणेश्वर मंदिर' की तर्ज पर दीघा में हो रहा काली मंदिर का निर्माण

मेदिनीपुर। मेदिनीपुर जिलांतर्गत दीघा में जगन्नाथ मंदिर उद्घाटन अब 'दक्षिणेश्वर मंदिर' की तर्ज पर एक काली मंदिर का निर्माण भी किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, जगन्नाथ मंदिर से मात्र 45 किमी दूर प्रतापदिघी बाजार में इस भव्य काली मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इसका नाम शांतिश्वरी काली मंदिर रखा गया है। यह मंदिर 450 वर्ग फीट क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इसमें भगवती काली के साथ ठाकुर रामकृष्ण और माता शारदा की प्रतिमाएं भी स्थापित की जा रही है। इस संबंध में मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष भार्गवेंद्र नाथ जाना ने कहा कि दक्षिणेश्वर काली मंदिर के साथ एक धार्मिक भावना जुड़ी हुई है। इसीलिए शांतिश्वरी मां का यह मंदिर बनाया गया। अब दीघा वासियों को अपने इलाके में ही दक्षिणेश्वर मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिलेगा।

किंवदंती है कि करीब सात दशक पहले संत लक्ष्मीनारायण दास ने पूर्व मेदिनीपुर जिलांतर्गत पटाशपुर इलाके के प्रतापदिघी बाजार में पहली बार काली पूजा शुरू की थी। उस समय यहां एक मिट्टी की दीवारों वाला फूस का मकान था जहां लक्ष्मी नारायण ने मिट्टी से बनी मां शांतिश्वरी काली मूर्ति की पूजा करते थे। लेकिन बुढ़ापे के कारण वे पूजा अर्चना करने में असमर्थ होने पर एक पुजारी नियुक्त किया। संत लक्ष्मीनारायण के निधन के बाद नियुक्त पुजारी के साथ स्थानीय लोग मंदिर की देखभाल करते थे। मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ होती थी। काली मंदिर के आसपास सार्वजनिक उत्सव मनाए जाते थे। लेकिन सब कुछ समय के साथ बदलता गया। ये मंदिर प्राकृतिक आपदा से नष्ट न हो इसलिए यहां एक नए मंदिर के निर्माण का विचार किया गया। मंदिर की देखभाल के लिए 2017 में एक ट्रस्ट का गठन किया गया था और 2018 में पुराने मंदिर को तोड़कर नया मंदिर बनाने का काम शुरू हुआ। तभी दक्षिणेश्वर काली मंदिर की तर्ज पर प्रतापदिघी बाजार में इस काली मंदिर के निर्माण का विचार किया गया।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 रायगढ़ में कलेक्टर ने जलाशय एवं जलद्वार निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया रायगढ़ में कलेक्टर ने जलाशय एवं जलद्वार निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
रायगढ़ । कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज रविवार को जल संसाधन संभाग रायगढ़ अंतर्गत रायगढ़ एवं पुसौर के विभिन्न जलाशय...
छत्तीसगढ़ कृषि और डेयरी विकास के लिए गुजरात मॉडल को अपनाएगा 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1-0 से दर्ज की जीत
आतंकवाद के पीछे छिपी ताकतों को जमींदोज कर निर्दोष शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए कड़ा कदम उठाये सरकार- प्रमोद तिवारी
कैंसर जागरूकता शिविर में 230 से अधिक लोगों की हुई जांच
आज गंगा "दिवस पर नमामि गंगे संगठन ने गंगा घाट पर चलाया सफाई अभियान
मुख्यमंत्री योगी के 'समुदाय' कार्यक्रम ने बदली ग्रामीण विकास की तस्वीर