सुभाष नंबरदार ने मंदिर के बाहर बैठे जरूरतमंद लोगों को बांटे गर्म कंबल
By Deshraj
On
रुड़की (देशराज पाल)। समाजसेवी एवं किसान कामगार मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष नंबरदार ने मंदिरों के बाहर बैठे जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड में आमजन को बेहाल कर रखा है। इसी के चलते जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
किसान कामगार मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार ने मकर संक्रांति के अवसर पर नगर के मंदिरों के बाहर बैठे जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया।शीतलहर में बढी ठंड से राहत देने के लिए जरूरतमंद तथा असहाय लोगों को कंबलों का वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को ऊपर उठकर गरीबों का सहयोग तथा उनकी सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इस अवसर पर अनिल, अमित कुमार आदि सहयोगी के रूप में उनके साथ मौजूद रहे।
Tags: Cold
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
05 May 2025 09:46:25
कानपुर । चमनगंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में पांच मंजिला इमारत में लगी आग में पति-पत्नी और उनकी तीन...
टिप्पणियां