उत्तराखंड : चारधाम यात्रा पर बारिश का असर

सड़कों पर मलबा आने से रुक-रुक कर चल रही यात्रा

उत्तराखंड : चारधाम यात्रा पर बारिश का असर

मुख्यमंत्री ने लोगों से सतर्क रहने की अपील

  • बारिश के चलते दरक रही पहाड़ियां
  • ग्रामीण क्षेत्रो को जोड़ने वाली सड़कें भी बंद

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून का असर चारधाम यात्रा पर दिखने लगा है। लगातार हो रही बारिश से यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ मार्ग जगह-जगह मलबा और बोल्डर आने से प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू करने में जुटा है। सड़कों पर जगह-जगह चट्टानों से टूटकर मलबा गिर रहा है। इससे खतरें की संभावना बनी हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को बारिश और अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। जनपद रुद्रप्रयाग में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते पहाड़ियां दरक रही हैं, जिससे जगह-जगह सड़कों पर मलबा आने की घटनाएं हो रही हैं। इसके चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग भी प्रभावित हुआ है। 

शुक्रवार रात्रि में हुई तेज बारिश के कारण सोनप्रयाग क्षेत्र में हनुमान मंदिर, शटल पुल और मुनकटिया के पास बार-बार मलबा और पत्थर गिरने से कई बार मार्ग बाधित हो रहा है। प्रशासन लगातार मलबा हटाने में जुटा है। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं जो मौके पर निगरानी और राहत कार्यों में सक्रिय हैं। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ के पास भी पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण दो स्थानों पर यातायात बंद है। लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर तैनात हैं और मार्ग को शीघ्र खोलने के लिए कार्य कर रही हैं। 

उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला, बिशनपुर, लालडांग, हेल्कूगाड के पास मलबा आने से बंद है जबकि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पालीगाड के पास मलबा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है। सीमा सड़क संगठन व राष्ट्रीय राजमार्ग खंड उत्तरकाशी मार्ग पर आवाजाही शुरू करने में जुटा है। चमोली जिले में लगातार बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भनेर पानी व नंदप्रयाग में अवरुद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रो को जोड़ने वाली सड़कें भी बंद हैं। 

रुद्रप्रयाग पुलिस उत्तराखंड ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग व जनपद पौड़ी की सीमा से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ के पास दो स्थानों पर मलबा-पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित चल रहा है। सम्बन्धित कार्यदाई संस्था के स्तर से मार्ग को खोले जाने के प्रयास जारी हैं। एक अन्य पोस्ट में रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर बाधित मार्गों को खुलवाए जाने के उपरान्त सोनप्रयाग में रुके यात्रियों को मुनकटिया स्लाइडिंग जोन एरिया से पुलिस सुरक्षा के बीच केदारनाथ धाम के लिए भेजा जा रहा है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग के पूवार्नुमान के आधार पर सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और स्थानीय प्रशासन को हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखने को कहा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश