युवा व्यापार मंडल ने मनाया होली मिलन समारोह
लखनऊ। युवा व्यापार मंडल द्वारा बेरी वाटिका आलमबाग में व्यापारी सम्मान एवं होली मिलन समारोह बड़े धूम—धाम से बुधवार को मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी,मुख्य अतिथि चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल, मुख्य अतिथि वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ,सचेतक अनिल वर्मानी ,विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रत्याशी मलीहाबाद सोनू कनौजिया ,गुरजीत छाबड़ा और कपिल अरोड़ा,युवा वरिष्ठ महामंत्री सुमित गुप्ता ने की कैंट विधानसभा परिक्षेत्र व्यापार मंडल के वरिष्ठ व्यापारी नेताओं को चैयरमैंन राजेंद्र अग्रवाल और वरिष्ठ महामंत्री लखनऊ व्यापार मंडल पवन मनोच ने व्यापारी रत्न सम्मान से सम्मानित भी किया।
आयोजक मंडल कैंट युवा के अध्यक्ष डा गिरीश कुमार वरिष्ठ महामंत्री सचिन चठ्ठा ने राजेन्द्र चौधरी को तलवार और सिरोपा भेट किया महामंत्री रूबल सिंह,कुश अरोड़ा,रोहित पंजवानी ने चैयर मैंन राजेंद्र अग्रवाल को स्मृतिचिह्न और वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा को तलवार,पटका भेट की,सचेतक अनिल विरमनी, सोनू कनौजिया, गुरजीत छाबड़ा एवं सुमित गुप्ता कपिल अरोड़ा को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने व्यापारियों को समाज की रीड़ की हड्डी कहते हुए सभी को बुराई मिटाकर एक दूसरे से होली मिली और शुभकामना दी।
टिप्पणियां