जदयू कार्यालय पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
By Harshit
On
लखनऊ। जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल का स्वागत समारोह गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय विधानसभा गेट नंबर 6 के सामने पर सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम उन्होंने हजरतगंज चौराहा पहुंच कर वहां स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा, डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनका काफिला पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पहुंचा।
चूंकि लोकसभा चुनाव 2024 में जनता दल यूनाइटेड एवं एनडीए की शानदार जीत के बाद पीएम मोदी की अगुवाई में तीसरी बार बनी सरकार में जनता दल यूनाइटेड के सांसद लोकसभा राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को कैबिनेट मंत्री एवं सांसद राज्यसभा रामनाथ ठाकुर को राज्यमन्त्री बनाए जाने के पश्चात अध्यक्ष का आगमन कार्यालय पर हुआ तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपार खुशी जताते हुए फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।
संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में उनके सरकार द्वारा बिहार में किए गए जनकल्याणकारी योजनाएं, जिसमें महिला सशक्तिकरण ,सरकारी नौकरी में महिलाओं को आरक्षण, पंचायत चुनाव में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण, नौजवानों को भरपूर सरकारी नौकरी, प्रदेश में पूर्ण शराब बन्दी,जातिगत गणना कराकर उसे लागू करना,गरीबों को सरकारी मदद, किसानों को भरपूर सहायता जैसे प्रमुख कार्यों से मिली सफलता के कारण ही आज पार्टी को केन्द्र सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका मिली है।
उन्होंने पार्टी संगठन को जल्दी ही चुस्त दुरुस्त करने का आश्वासन दिया और कहा कि भले ही हमारी पार्टी एनडीए का घटक दल है परन्तु जनता के ज्वलंत मुद्दों पर हम संघर्ष करने से पीछे नहीं रहेंगे। कार्यालय प्रभारी सुभाष पाठक ने बताया कि इस अवसर पर स्वागत करने वालों में पार्टी के प्रदेश सह संयोजक अवधेश सिंह, मानेन्द्र सिंह, इमरान इलाही, नीरज पटेल आदि मौजूद रहें।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
14 Jan 2025 14:00:21
कौशाम्बी। जिले में रविसुता यमुना के तट पर द्वापर युग से मकर संक्रांति 14 जनवरी के अवसर पर आयोजित होने...
टिप्पणियां