यूपी 51 नेता दिल्ली में करेंगे प्रचार

यूपी 51 नेता दिल्ली में करेंगे प्रचार

लखनऊ। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उप्र के लोगों को लुभाने के लिए यहां के स्थानीय नेताओं की ड्यूटी लगा दी है। उप्र के कई नेताओं की विधानसभावार पहले से ड्यूटी लगायी गयी है। वहीं गुरुवार से उप्र के 51 नेता दोपहर बाद से 51 विधानसभा क्षेत्रों में ड्यटी पर लग जाएंगे। इनका मुख्य काम उप्र के लोगों के बीच संपर्क करना और संगठन के लोगों के साथ बैठक कर रणनीति बनाना है। इससे पहले पूर्व मंत्री स्वाती सिंह और उपेन्द्र तिवारी जनवरी के प्रथम सप्ताह से ही प्रचार में लगे हुए हैं।

गुरुवार से उप्र के जिन 51 नेताओं की 51 विधानसभाओं में ड्यूटी लगायी गयी है, उनमें प्रमुख रुप से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला को दिल्ली विधानसभा में विधायक प्रकाश द्विवेदी की मातीनगर में, आनंद स्वरूप शुक्ला की ड्यूटी लक्ष्मीनगर में, भूपेश चौबे का कालका जी में, गोविंद माधव की किराड़ी में, सुरेन्द्र चौरसिया की अंबेडकरनगर में, शलभमणि त्रिपाठी की माडल टाउन में, आशीष सिंह आशू की नई दिल्ली में ड्यूटी लगायी गयी है। इससे पूर्व पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ओखला में जनवरी के प्रथम सप्ताह से ही प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं।

जब वहां प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ था, तब से वे प्रचार कर रही हैं। पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी लक्ष्मीनगर में प्रचार कर रहे हैं। इस संबंध में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला का कहना है कि हम पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं। जहां ड्यूटी लगायी जाएगी, वहां जाना है। आज से हमारी ड्यूटी दिल्ली में लगी है। वहां दिल्ली कैंट में प्रचार करना है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बाड़मेर में आक अब बन रहा आमदनी का जरिया बाड़मेर में आक अब बन रहा आमदनी का जरिया
बाड़मेर। रेगिस्तान में आक से हम सब परिचित है। इसके औषधीय और धार्मिक महत्व पर भी सुना है पर अब...
25 मई को सूर्यदव  रोहिणी नक्षत्र में करेंगे प्रवेश, होगी नौतपा कि शुरुआत
मिर्जापुर : भीषण सड़क हादसे में ममेरे भाइयों की मौत, एक घायल
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हुई
डोनाल्ड ट्रंप के बदलावों से अमेरिकी जीवन का हर पहलू प्रभावित
आधी रात को इंदौर के सराफा बाजार में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों संग उठाया व्यंजनों का लुफ्त
गाजा में पहली बार नाकाबंदी के बाद  पहुंची राहत सामग्री, यूएन ने कहा- ‘ये तो सिर्फ शुरुआत है’