बाड़मेर में आक अब बन रहा आमदनी का जरिया

आक के प्राकृतिक रेशे से बन रहे हैं गर्म कपड़े, ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार का एक नया विकल्प

बाड़मेर में आक अब बन रहा आमदनी का जरिया

बाड़मेर। रेगिस्तान में आक से हम सब परिचित है। इसके औषधीय और धार्मिक महत्व पर भी सुना है पर अब इस आक या आकड़े के रेशे से कपड़ा भी बनने लगा है। और उसके लिए इस प्राकृतिक रेशे को राज्य स्तर पर एकत्रित करने की मुहिम को अंजाम दे रही है। अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर और राजस्थान की सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी।

रूमा देवी का फाउंडेशन आक पर लगने वाले 150 क्विंटल आम नुमा फल को एकत्रित करने की मुहिम में लगा है। राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, पाली, बीकानेर, चुरू, सीकर, झूंझनूं, हनुमानगढ़ आदि जिलों में कार्य आरम्भ हुआ है।रूमा देवी ने बताया कि भारत सरकार के वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व किसानों के लिए इसे उपयोगी बताया और कहा कि वस्त्र मंत्रालय व उत्तरी भारत वस्त्र अनुसंधान संघ के वैज्ञानिको ने लंबे अनुसंधान के बाद इसकी उपयोगिता सिद्ध की है। बंजर भूमि पर भी अपने आप उगने वाले आक को जहां जंगली झाड़- झंखाड़ समझकर काट दिया करते थे। अब किसानों के लिए खेती का विकल्प बनेगा। वस्त्र वैज्ञानिक डाॅ एम एस परमार के अनुसार वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में नवाचार अब धरातल पर शानदार परिणाम दे रहा है।

रूमा देवी फाउंडेशन ने सीसीआईसी के सहयोग से एकत्रित करने के लिए रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण आरम्भ किया है जिसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रूमा देवी फाउंडेशन के विक्रम सिंह ने बताया कि इसकी खेती सरल है। इसका सस्टेनेबल फाइबर बहुत हल्का, ज्यादा गर्मी देने वाला बहुत महीन होता है।

किसानों के लिए एक नई फसल का विकल्प है जिसमें विशेष लागत व रखरखाव की जरूरत नहीं है और अधिक आर्थिक लाभ मिल सकता है। एक बार लगने के बाद दस साल तक फसल ली जा सकती है।रूमा देवी ने बताया कि स्लीपिंग बैग, जैकेट जैसे बहुत से प्रोडक्ट बनाए गए है जो हमारे सैनिको को -20 से -40 डिग्री सेन्टीग्रेड तक सुरक्षा दे सकते हैं तथा इनका वजन दूसरे फाइबर की तुलना में बहुत हल्का होने से पहाड़ी व बर्फीली जगहों पर लाना-ले जाना आसान रहता है।आक पर लगने वाला आम जैसा जो फल होता है उसे हरा ही तोड़ा जाता है जिसके अंदर रेशा व बीज होता है। इसे सावधानीपूर्वक तोड़ना होता है। इसके लिए रूमा देवी फाउंडेशन संग्रहण, भंडारण का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 बिल्डिंग्स, सड़क और पुल बनाने वाली इंटेग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स की स्टॉक मार्केट में फीकी एंट्री बिल्डिंग्स, सड़क और पुल बनाने वाली इंटेग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स की स्टॉक मार्केट में फीकी एंट्री
नई दिल्ली। बिल्डिंग्स, सड़क और पुल बनाने वाली कंपनी इंटेग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स लिमिटेड की फीकी एंट्री ने आज कंपनी के...
जौनपुर में अज्ञात लोगों ने ईट से कूच कर युवक की कर दी हत्या 
ढाका अदालत ने  अभिनेत्री नुसरत फारिया को दी जमानत
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत एक घायल
एसएसपी ने कदमा में किया पैदल मार्च
बिजली प्रवाहित नंगा तार की चपेट में आने से एक की मौत
प्रवर्तन निदेशालय फॉरेंसिक जांच करेगी ज्योतिप्रिय मल्लिक के पत्र की