अलग-अलग सड़क हादसों में मां-बेटे समेत छह की मौत, तीन घायल
By Tarunmitra
On
मुंबई। महाराष्ट्र के लातूर जिले में सोमवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में मां-बेटे समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला हादसा लातूर के चाकूर तहसील के घरनी गांव के पास एक पुल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी। उस बाइक पर एक ही परिवार के तीनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विठ्ठल शिंदे (35), उनकी मां यशोदा (65) और उनके बहनोई लालसाहब पवार (38) के रूप में हुई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाली बाइक का सवार ज्ञानेश्वर संजय पांचाल गंभीर रूप से घायल हो गया और लातूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।
दूसरे हादसे में ऑटो रिक्शा और ट्रैक्टर की टक्कर
वहीं दूसरा हादसा दोपहर 4 बजे के करीब बार्शी रोड पर रेलवे फ्लाईओवर पर हुआ, जहां एक ऑटो रिक्शा और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार प्रतिक्षा संतोष पस्तापुरे (10), सुमन सुरेश ढोत्रे (58) और शिवाजी ज्ञानोबा कटलाकुटे (52) की मौके पर ही मौत हो गई।
मुंबई एयरपोर्ट पर रेंगनेवाले 36 विदेशी जीवों के साथ यात्री गिरफ्तार
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमाशुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से आए एक यात्री से 36 विदेशी रेंगनेवाले जीव (रेप्टाइल) बरामद किए। इनमें 28 जीवित नारंगी-दाढ़ी वाले ड्रैगन, 2 मृत गिरगिट और 6 सफेद इगुआना शामिल हैं। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारियों ने रविवार रात स्कैनिंग के दौरान यात्री के बैग में अजीब हरकत देखकर उसे रोक लिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रेस्किंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर की टीम को जीवों की पहचान और देखभाल के लिए बुलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 और सीआईटीईएस के तहत जीवित सरीसृप को वापस उनके मूल देश भेजने का आदेश दिया गया है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 May 2025 11:57:12
जौनपुर । मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के राजमलपुर गांव में सोमवार की रात एक युवक की ईंट से कुचलकर बेरहमी से...
टिप्पणियां