आज ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव करने का सामना करने के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे थे। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल कमजोरी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। वहीं एशियाई बाजार में आज चौतरफा तेजी का माहौल बना हुआ है।
अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में कमी आने के कारण पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार पर दबाव बना रहा। हालांकि अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने दावा किया कि सरकार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और सरकारी खर्च को कम करने के लिए दृढ़ संकल्प है। ट्रेजरी सेक्रेटरी के इस बयान के बाद अमेरिकी बाजारों की स्थिति में मामूली सुधार होता हुआ नजर आया। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ 5,963.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 19,215.46 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,768.74 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार उतार चढ़ाव होता रहा। एफटीएसई इंडेक्स पूरे दिन के कारोबार के बाद 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,699.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स ने 167.55 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23,934.98 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, सीएसी इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 7,883.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार में आज हर ओर खरीदारी होती हुई नजर आ रही है। एशिया के सभी 9 बाजारों के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.05 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 25,003.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.24 प्रतिशत उछल कर 3,885.66 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल यह सूचकांक 309 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23,641.72 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 135.57 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,634.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.21 प्रतिशत उछल कर 21,568.72 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,607.91 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,188.35 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.58 प्रतिशत की छलांग लगा कर 7,182.73 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,380.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
टिप्पणियां