ढाका अदालत ने  अभिनेत्री नुसरत फारिया को दी जमानत

बांग्लादेशी अभिनेत्री की हत्या के प्रयास केस में जेल से बाहर आने का रास्ता साफ

 ढाका अदालत ने  अभिनेत्री नुसरत फारिया को दी जमानत

ढाका । बांग्लादेश की मशहूर अभिनेत्री नुसरत फारिया के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया। उन्होंने जेल जाने के 24 घंटे बाद ढाका की अदालत ने आज सुबह जमानत प्रदान कर दी। 31 वर्षीय फारिया को हत्या के प्रयास के एक केस में हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। द डेली स्टार अखबार के अनुसार, फारिया के वकील मोहम्मद इफ्तिखार हुसैन ने कहा है कि ढाका की एक अदालत ने आज सुबह अभिनेत्री को जुलाई विद्रोह से जुड़े हत्या के प्रयास के एक मामले में जमानत दे दी।

वकील हुसैन ने बताया कि ढाका के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया। कल उन्हें इस मामले के सिलसिले में जेल भेज दिया गया। अदालत ने कल जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 22 मई की तारीख तय की थी, क्योंकि उनके वकील इफ्तिखार ने उनके यात्रा दस्तावेज प्रस्तुत किए और कहा कि वह नौ जुलाई से 13 अगस्त के बीच कनाडा में थीं, जब ढाका के भटारा इलाके में अपराध हुआ था। अभिनेत्री की गिरफ्तारी की कलाकारों और सांस्कृतिक हस्तियों, खासकर जुलाई के विद्रोह के दौरान मुखर रहे लोगों ने व्यापक आलोचना की थी।

अभिनेत्री को कल सुबह करीब 10:00 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच ढाका में मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में ले जाया गया, इससे एक दिन पहले उन्हें हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान में चढ़ने से पहले गिरफ्तार किया गया था। वह थाईलैंड जा रही थीं। पिछले साल 19 जुलाई को भटारा में विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से घायल इनामुल हक ने इस साल 27 मार्च को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना, 17 अभिनेता-अभिनेत्री और 265 अन्य के खिलाफ अदालत में मामला दायर किया था। 29 अप्रैल को भटारा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी ने अदालत के निर्देशानुसार इस पर प्राथमिकी दर्ज की थी।

उल्लेखनीय है नुसरत फारिया का पूरा नाम नुसरत फारिया मजहर है। वह मॉडलिंग, गायन, टेलीविजन प्रस्तोता और रेडियो जॉकी के रूप में भी काम कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर नुसरत फारिया अकसर अपने लुक और पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं। दिलचस्प यह है कि नुसरत को 2023 की फिल्म 'मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भूमिका निभाने के बाद प्रसिद्धि मिली। यह फिल्म बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के जीवन पर आधारित थी।

'मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' फिल्म भारत और बांग्लादेश के बीच एक संयुक्त उद्यम थी और इसे दिवंगत दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल ने निर्देशित किया था। नुसरत ने 2015 में धालीवुड फिल्म 'आशिकी' से अपने अभिनय की शुरुआत की। इसमें उन्होंने प्रशंसित बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया।इनमें 'हीरो 420', 'बादशा- द डॉन', 'प्रेमी ओ प्रेमी' आदि शामिल हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की आग में झुलसकर मौत,हत्या की आशंका संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की आग में झुलसकर मौत,हत्या की आशंका
बस्ती - जिले के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के पांडेय बाजार में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में आग में झुलसकर...
ज्येष्ठ मास के द्वितीय बड़े मंगलवार को भण्डारे में उमड़ी आस्था
ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा में पहुंची उच्च शिक्षामंत्री रजनी तिवारी
कन्या भारती और मातृ भारती का दायित्व प्रबोधन वर्ग संपन्न
बिजली दरों में बढोत्तरी का प्रस्ताव लोगों पर दोहरी मार-प्रमोद तिवारी
कृषि विज्ञान केन्द्र पर कृषि सखियो का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जनपद में तत्काल प्रभाव से 15 जुलाई तक धारा 163 लागू