कन्या भारती और मातृ भारती का दायित्व प्रबोधन वर्ग संपन्न

कन्या भारती और मातृ भारती का दायित्व प्रबोधन वर्ग संपन्न

बस्ती - सोमवार को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग जनपद की हरैया तहसील के अंतर्गत स्थित पवित्र "तपसी धाम" में कन्या भारती की छात्राओं , कक्षाओं के कुछ प्रमुख बहनों , मातृ भारती की माताओं के साथ समस्त विद्यालय परिवार का एकदिवसीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बालिका शिक्षा के क्षेत्रीय प्रभारी उमाशंकर , क्षेत्रीय बालिका शिक्षा की संयोजिका एवं झांसी कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना अवस्थी , बालिका शिक्षा की प्रांत प्रमुख एवं गोरखपुर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सूर्यकुंड की प्रधानाचार्या रश्मि श्रीवास्तव , कन्या भारती जिला प्रमुख सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह , बलिया की बालिका शिक्षा की जिला प्रमुख एवं प्रधानाचार्या प्रतिमा सिंह , देवरिया बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य कल्पना , जन शिक्षा की अन्य प्रमुख आचार्या एवं सिद्धार्थनगर तेतरी बाजार के प्रधानाचार्या के प्रतिनिधि के रूप में आचार्या गीता , देवरिया से आई आचार्या प्रियंका आदि लगभग 20 बालिका शिक्षा प्रमुख एवं सह प्रमुख उपस्थित रहे। छात्राओं की संख्या में कुल 43 कन्या भारती की अध्यक्ष सहित प्रमुख पदों पर आसीन छात्राएं , कक्षाओं से प्रत्येक कक्षा वर्ग की 6–6 प्रमुख छात्राएं विद्यालय में आयोजित समर कैंप की 20 छात्राएं अर्थात कुछ मिलाकर 250  छात्राएं प्रमुख , ज्येष्ठ - श्रेष्ठ प्रमुखों एवं सम्मानित प्रधानाचार्या बहनों एवं प्रतिनिधियों की संख्या रही।
विद्यालय का ऐसा शुभ संयोग रहा की तपसी धाम जैसे पवित्र और सुखद वातावरण में वहां के महाराज जी की असीम कृपा एवं आशीर्वाद से यह शिविर संपन्न हुआ। शिविर के आयोजन में हरैया जनपद के विधायक अजय सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी को जलपान कराया। तपसी धाम के इस पवित्र भूमि पर महाराज जी ने सभी को प्रसाद के रूप में पूरी, सब्जी ,चावल ,व खीर का भोजन कराया। इस आशा और विश्वास के साथ "जैसा खाए अन्न वैसा हो मन" छात्राओं में पवित्र एवं सकारात्मक ऊर्जा का विकास होगा। 
नवाचार प्रयोग के रूप में विद्यालय की यशस्वी प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ,प्रथम सहायिका मंजुला श्रीवास्तव एवं कन्या भारती प्रमुख अर्चना पांडे , मातृ भारती प्रमुख ज्योति खरे का प्रमुख योगदान रहा। विद्यालय परिवार के अंतर्गत प्रेमावती , पूनम रानी श्रीवास्तव ,किरण त्रिपाठी ,ज्योति सिंह , दीपिका पांडे ,अनुपम पांडे , पारुल , पूनम सिंह , सुश्री रिचा मिश्रा ,मृदुला त्रिपाठी ,समर कैंप प्रमुख नेहा पांडे जी तथा बस के ड्राइवर, कंडक्टर आदि सभी का सराहनीय योगदान रहा।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कल विकास भवन में होगा किसान दिवस का आयोजन कल विकास भवन में होगा किसान दिवस का आयोजन
    बदायूं। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में किसान
चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने किया निरीक्षण 
एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल समेत दो को रंगेहाथ पकड़ा, किसान से मांगी थी दस हजार रुपए की रिश्वत 
डीएम ने विद्युत विभाग में रिफॉर्म्स के दृष्टिगत किया उप केन्द्र नवादा का निरीक्षण
छापेमारी बढाए खाद्य सुरक्षा विभाग
राज्य कर की बैठक में अधिकाधिक पंजीयन बढ़ाने व रिटर्न समय से दाखिल करने पर दिया जोर
सेना ने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया: योगी