हथौड़े से कूचकर युवक की हत्या

हथौड़े से कूचकर युवक की हत्या

अमेठी। मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र पूरे राजा मजरे भटमर गांव में घर के बाहर सो रहे युवक की पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने हथौड़े से कूचकर हत्या कर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर चार नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए धर पकड़ की कार्रवाई में जुटी हुई है। मंगलवार सुबह करीब दो बजे छह से अधिक बदमाशों ने पहुंचकर घर के बाहर सो रहे युवक इंतजार उर्फ बच्चन (28) के ऊपर हमला कर दिधा। उसे मौत के घाट उतार दिया।

पत्नी ने बताया कि छह से अधिक लोगों ने मेरे दरवाजे पर पहुंचकर हमको बंधक बनाते हुए मेरा मुंह दबा दिया और मेरे पति के ऊपर हथौड़े से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। दबंगों ने हथौड़े से बच्चन के सिर पर कई वार किया। बच्चन के नाक, कान और मुख से खून आ गया। परिणाम स्वरूप मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।

परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह तीन बजे घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसमें यह बताया गया था कि पारिवारिक रंजिश के कारण कुछ लोगों द्वारा किसी ठोस हथियार से मारकर इंतजार अहमद उर्फ बच्चन पुत्र आस मोहम्मद की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और लाश को कब्जे में ले लिया। उपर्युक्त घटना के संबंध में चार लोगों को नामजद किया गया है, जिनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भारतीय उद्योग ब्यापार मण्डल ने  एस एन फीडर पर विद्युत विभाग का पुतला दहन कर ज्ञापन सौपा भारतीय उद्योग ब्यापार मण्डल ने  एस एन फीडर पर विद्युत विभाग का पुतला दहन कर ज्ञापन सौपा
फ़िरोज़ाबाद, भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को  बिजली की समस्या को लेकर एस एन...
कल विकास भवन में होगा किसान दिवस का आयोजन
चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने किया निरीक्षण 
एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल समेत दो को रंगेहाथ पकड़ा, किसान से मांगी थी दस हजार रुपए की रिश्वत 
डीएम ने विद्युत विभाग में रिफॉर्म्स के दृष्टिगत किया उप केन्द्र नवादा का निरीक्षण
छापेमारी बढाए खाद्य सुरक्षा विभाग
राज्य कर की बैठक में अधिकाधिक पंजीयन बढ़ाने व रिटर्न समय से दाखिल करने पर दिया जोर