सीवर निर्माण कार्य में बार-बार फट रही पुरानी पाइपलाइनें!
फैजाबाद रोड डालीगंज प्रमुख मार्ग पर चल रहा निर्माण कार्य
- व्यापारी प्रतिनिधि का कहना, कार्य में बरती जा रही अनियमितता
लखनऊ। राजधानी के फैजाबाद रोड स्थित डालीगंज प्रमुख बाजार सड़क मार्ग पर बीते कई दिनों से दोनों तरफ से ट्रैफिक आवागमन को बैरियर लगाकर रोक दिया गया है क्योंकि यहां पर नये सिरे सीवर निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन अब इस निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही और अनियमितताओं को लेकर क्षेत्रीय जनों और व्यापारियों के बीच रोष की स्थितियां बन रही हैं।
इसी क्रम में उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अतुल कुमार जैन के अनुसार सीवर कार्य के बीच जो पानी की पाइपलाइनें आ रही हैं, वे संबंधित ठेकेदार की लापरवाही के कारण बार-बार फट जा रही हैं, इन पाइपों की मरम्मत ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। अधिकांश स्थानों पर क्षतिग्रस्त पाइपों को सील और ट्यूब से अस्थायी रूप से जोड़कर कामचलाऊ कार्य किया जा रहा है।
वहीं अन्य क्षेत्रीय कारोबारियों का कहना रहा कि यदि ऐसे ही काम को पूरा किया जायेगा तो आगे बारिश के दिनों में सड़क के नीचे पानी रिसाव के चलते पोल की स्थितियां बन जायेंगी और जिससे सड़क धंसने की आशंका बना रहेगी। ऐसे में व्यापारी नेता अतुल जैन ने नगर निगम, जल निगम और सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से यह सार्वजनिक अपील की है कि उपरोक्त समस्या की ओर ध्यान दें ताकि भविष्य में कोई बड़ी दिक्कत न होने पाये।
टिप्पणियां