सीबीआई ने जौनपुर मुख्य डाकघर में मारा छापा
निरीक्षक समेत तीन गिरफ्तार
जौनपुर। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) टीम ने सोमवार को मड़ियाहूं कोतवाली नगर स्थित मुख्य डाकघर में छापा मारा। यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही। सीबीआई ने डाक निरीक्षक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य डाक अधीक्षक आर के चौहान ने सीबीआई की छापे की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। डाक निरीक्षक अंकित कुमार सिंह पर कर्मियों से अवैध वसूली का आरोप है। डाक निरीक्षक कर्मियों को कार्रवाई का भय दिखाकर उनसे पैसों की मांग करते थे।
सेउर शाखा के पोस्ट मास्टर श्याम सुंदर तिवारी से उन्होंने 25 हजार रुपये की मांग की थी। परेशान होकर उन्होंने सीबीआई में शिकायत की थी। इसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई की और डाक निरीक्षक अंकित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया।
वसूली में मदद करने वाले बिजुर्गा शाखा पोस्ट मास्टर सूर्य प्रकाश शर्मा और मेल मोटर चालक रोहित यादव भी पकड़े गये। इससे पहले सीबीआई ने रिकॉर्ड की जांच करते कर्मियों से पूछताछ की थी। देर रात तक जांच-पड़ताल जारी रही। इस दौरान आॅफिस में उपस्थित सभी लोगों के मोबाइल बंद करा दिए गए थे। देर रात तक कोई भी कर्मचारी को बाहर नहीं निकलने दिया गया। इस मामले में सीबीआई अधिकारियों ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।
टिप्पणियां