दुकान के अंदर फांसी से लटका मिला शव

दुकान के अंदर फांसी से लटका मिला शव

लखनऊ। बीबीडी अनौराकला स्थित दुकान में मंगलवार सुबह वेल्डिंग कारीगर वीरेंद्र कुमार (28) का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। वीरेंद्र दुकान में अकसर रुक जाता था। दुकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। परिजनों ने उसके पैर के अंगूठे में चोट होने के चलते मामले की जांच की मांग की है।

बाराबंकी के फतेहपुर खदरा निवासी वीरेंद्र अनौराकला में प्रेम कुमार की वेल्डिंग की दुकान में काम करते थे। मालिक प्रेम के मुताबिक वीरेंद्र ने सोमवार को रात में काम करने के बाद दुकान में ही रुक गया। मंगलवार सुबह दस बजे के करीब कर्मचारी दुकान पर पहुंचे। शटर खोलने पर देखा पंखे से शॉल के फंदे के सहारे वीरेंद्र का शव लटका हुआ था। कर्मचारियों की सूचना पर दुकान पहुंच कर पुलिस और वीरेंद्र के परिजनों को सूचना दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई दीपू के मुताबिक वीरेंद्र तीन दिन पहले घर आए थे। रविवार को वह फिर दुकान पर लौट आए। रात को फोन पर बात हुई थी। वह परेशान नहीं लग रहे थे। भाई के पैर के अंगूठों से खून बह रहा था। इससे लगता है कि कुछ गलत हुआ। पुलिस को घटना की जांच कर कार्रवाई करने चाहिए। 

घटना के बाद से भाभी शीलू का रो-रोकर बुरा हाल है। दो साल के भतीजा ऋषि की परवरिस को लेकर सभी चिंतित हैं। बीबीडी पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र के मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में वीरेंद्र के बीमार रहने की बात सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के आरोपों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कल विकास भवन में होगा किसान दिवस का आयोजन कल विकास भवन में होगा किसान दिवस का आयोजन
    बदायूं। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में किसान
चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने किया निरीक्षण 
एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल समेत दो को रंगेहाथ पकड़ा, किसान से मांगी थी दस हजार रुपए की रिश्वत 
डीएम ने विद्युत विभाग में रिफॉर्म्स के दृष्टिगत किया उप केन्द्र नवादा का निरीक्षण
छापेमारी बढाए खाद्य सुरक्षा विभाग
राज्य कर की बैठक में अधिकाधिक पंजीयन बढ़ाने व रिटर्न समय से दाखिल करने पर दिया जोर
सेना ने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया: योगी