ट्यूबवेल पर सोए वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के औंदी गांव में ट्यूबवेल पर सोए वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी पुलिस को मंगलवार पूर्वाह्न दस बजे हुई। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। परिजनों ने पुलिस को हत्यारों के बारे में बताया है।
फेफना थानान्तर्गत औंदी गांव के बाहर ट्यूबवेल की तरफ गए ग्रामीणों ने देखा कि रामविलास सिंह (72) बेसुध पड़े हैं। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस के अधिकारियों ने देखा कि रामविलास सिंह ट्यूबवेल पर सोए हुए थे, जहां उनकी हत्या की गयी थी। उनके शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे।
जानकारी होते ही एएसपी कृपाशंकर भी पहुंच गए। उन्होंने तत्काल फॉरेन्सिक टीम को बुला लिया। फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्रित किए। वहीं, शांति व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स मौके मौजूद है। एएसपी कृपाशंकर ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिली है। हर एंगल पर पुलिस जांच कर रही है।
टिप्पणियां