भारतीय उद्योग ब्यापार मण्डल ने एस एन फीडर पर विद्युत विभाग का पुतला दहन कर ज्ञापन सौपा
फ़िरोज़ाबाद, भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को बिजली की समस्या को लेकर एस एन फीडर पर विद्युत विभाग का पुतला दहन कर ऊर्जा मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा
आठ सूत्रीय ज्ञापन में मांग करते हुए कहा है, कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार जनपद को 24 घण्टे बिजली आपूर्ति की जाये, एवं बिजली विभाग को प्राइवेट कम्पनी को दिया जाये।
जिस तरह आगरा में टोरेन्ट कम्पनी को विद्युत सप्लाई का जिम्मा दिया गया है , वहां 24 घण्टे बिजली की सप्लाई आगरा वासियो को दी जाती है। चाहे आँधी आये या बारिश ।
भीषण गर्मी को देखते हुए केवल चेंज करने के समय तक ही सप्लाई को बन्द किया जाये। अगर देखा जाये तो लगभग 1 साल से विद्युत विभाग केवल चेंज ही कर रहा है। पड़ रही भीषण गर्मी में आपूर्ति नही दे पा रहा है। जनता के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
ज्ञापन में कहा गया है, कि बिजली समस्या हेतु कन्ट्रोल रूम से लेकर उच्च अधिकारियों के फोन तक रिसीव नही होते, जेई एसडीओ चीफ अधिकारी अधिकांश फोन रिसीव नही करते, अतः आमजन के फोन रिसीव किया जाये , जिससे विद्युत के बारे में उपभोक्ता को सही जानकारी उपलब्ध हो सके। वही नगर निगम के जलकल विभाग द्वारा नगर में दी जाने वाली पानी की सप्लाई के समय सुबह 06 बजे शाम 05 बजे बिजली की कटौती नही की जाये। बिजली के छोटे बकायेदारों के कनेक्शन नही काटे जाये, सम्बन्धित फीडर के अधिकारी कनेक्शन काटने के बाद अपने गुंडों को लेकर सौदेबाजी करते है। इसके अलावा गैर जिम्मेदार अधिकारियों को जनपद से तत्काल हटाया जाये। क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा जिस क्षेत्र में कार्य होना हो उसी क्षेत्र की लाइट काटी जाये, न कि पूरे फीडर की लाइट को काटकर उपभोक्ताओं को परेशान किया जाये। इन्ही समस्याओ को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष प्रशान्त माहेश्वरी के नेतृत्व में एस एन फीडर मथुरा नगर पर विद्युत विभाग का पुतला दहन कर आठ सूत्रीय ज्ञापन सुनील पैगोरिया की अध्यक्षता में नगर मजिस्ट्रेट को सौपा गया।
ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष रामनरेश कटारा, अभय गुप्ता, प्रतीक जैन, मुकुल दिवाकर पार्षद , कुलदीप यादव, ठाकुर हर्ष प्रताप सिंह, मनीष दिवाकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां