जेठ मंगल: चौक-चौराहों पर लगे भंडारे, बजरंगबली के जयकारे
मंत्री सूर्य प्रताप शाही व नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में किये दर्शन
लखनऊ। ज्येष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगल पर राजधानी लखनऊ के हर गली, मोहल्ले, कॉलोनी और तकरीबन सभी चौक-चौराहों पर भंडारे लगे दिखे जिसमें पूड़ी सीताफल की सब्जी, बूंदी, चावल, कढ़ी, छोला, शर्बत आदि का वितरण किया गया। हनुमान चालीसा के पाठ और सुंदरकाण्ड के बाद भण्डारों में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आरंभ हुआ।
अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर, हनुमान सेतु व हनुमंत धाम, पंचमुखी हनुमान मंदिर विकासनगर, इंदिरानगर आम्रपाली दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर और अटल चौक स्थित सुप्रसिद्ध दक्षिणमुखी बजरंगबली मंदिर आदि में तड़के से ही भक्तों का रेला लग गया और पूरे दिन हनुमान भक्ति से ओतप्रोत गीत-संगीत, भजन-कीर्तन आदि का आयोजन होता रहा। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके साथ काबीना मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी मिलकर प्रसाद बांटा।
आयोजन स्थल पर गंदगी न रहे, इसके लिए नगर निगम ने जोनवार टीम बनाई है। दूसरे बड़े मंगल पर शहर भर में करीब 1000 स्थानों पर भण्डारे लगे हैं। नगर निगम में करीब 400 लोगों ने पंजीकरण कराया है।
नगर निगम की टीम भण्डारे के बाद सफाई सुनिश्चित करायेगी। वहीं कई स्थानों पर भीड़ की वजह से पुलिस ने डायवर्जन भी किया और बेहाल गर्मी के साथ ही विशेषकर आईटी चौराहे से लेकर परिवतर्न चौक तक दिनभर यातायात जाम की स्थिति बनी रही।
टिप्पणियां