छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर की हत्या
गाजियाबाद। निवाड़ी थाना क्षेत्र के पेंगा गांव में सोमवार की रात में छोटे भाई ने बड़े भाई के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण बड़े भाई द्वारा छोटे भाई के साथ लिव इन में रह रही महिला पर बुरी नजर रखना और बिना वजह मारपीट करना था। बिना वजह मारपीट करना था। मृतक निवाड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था और कुछ दिन पहले जेल से छूट कर आया था।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि विक्रांत और उसका भाई निशांत पपेंगा गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम सुरेंद्र है। विक्रांत शराब पीने का आदी था। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छुटकारा आया था। उसका भाई एक महिला के साथ लिव इन में रह रहा था। विक्रांत आए दिन महिला के साथ छेड़खानी करता था और बिना वजह निशा की पिटाई करता था।
सोमवार की रात में भी विक्रांत ने निशांत कि बिना वजह मारपीट शुरू कर दी। इससे निशांत तैश में आ गया और उसने विक्रांत की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि विक्रांत के सीने में कई गोलियां लगी हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
टिप्पणियां