छापेमारी बढाए खाद्य सुरक्षा विभाग
बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय स्टेरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को छापेमारी बढ़ाने के लिए कहा। इस अवसर पर 11 एजेंडा बिंदुओं पर एक-एक कर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में की गई कार्यवाही पर प्रकाश डालते हुए सहायक आयुक्त खाद्य सीएल यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में परिषदीय विद्यालयों में बनाए गए मध्यान्ह भोजन के लिए गए 170 नमूनों में से 25 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, जिसमें से 05 नमूने परीक्षण में फेल हो गए हैं। इसके संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया दिया गया है।
उन्होंने बताया कि माह अप्रैल 2025 में खाद्य पदार्थ प्रतिष्ठानों के 180 निरीक्षण किए गए व 47 छापेमारी की कार्यवाही कर 49 नमूने संग्रहित किए गए। माह अप्रैल 2025 में खाद्य पदार्थ (दूध) पर 22 निरीक्षण किए गए हैं, 10 छापेमारी की कार्रवाई की गई है तथा 12 नमूने संग्रहित किए गए। उन्होंने बताया कि पूर्व माहों में खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूनों में से 27 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें से 14 फेल हो गए हैं। इन 14 में से 09 अधोमानक, 04 असुरक्षित व 01 मिथ्याछाप व नियमों के उल्लंघन के नमूने हैं। पूर्व माहों में खाद्य पदार्थ (दूध) के लिए गए नमूनों में से 16 की लैब रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें से 10 फेल हो गई हैं, इन 10 में से 08 अधोमानक, 02 असुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में एओ कोर्ट द्वारा 11 निर्णीत वादों में 03 लाख 90 हजार रुपए का अर्थ दंड संबंधित प्रतिष्ठानों पर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में आमजन को जागरूक करने के लिए आठ कैंप का आयोजन भी किया गया। उन्होंने बताया कि शराब की फुटकर दुकानों के लिए एफएसएसएआई (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) प्रमाण पत्र जरूरी हो गया है। जनपद की सभी 333 फुटकर दुकानदारों को यह लाइसेंस लेना होगा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी व व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
टिप्पणियां