कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के गुजेला गांव के पास सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी।
सजेती थाना क्षेत्र के दोहरू गांव निवासी अरुण सिंह (40) और अभिषेक (35) बाइक से घर वापस लौट रहे थे। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार सवार मौके से फरार हो गया। दोनों युवक घायल हो गये।
पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां उनकी हालत को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया। देर रात इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने मंगलवार को बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को दे दी गयी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां