बड़े भाई को बांके से मौत के घाट उतारा

गोमतीनगर थाना क्षेत्र की घटना

बड़े भाई को बांके से मौत के घाट उतारा

लखनऊ। नशे की लत और पारिवारिक कलह ने सोमवार-मंगलवार रात एक परिवार को ऐसा जख्म दिया, जिसकी टीस उम्रभर नहीं मिटेगी। गोमतीनगर के विरामखंड इलाके में छोटे भाई ने कहासुनी के बाद बड़े भाई पर चाकू और बांका से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त पूरा मोहल्ला चीखपुकार से गूंज उठा। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गले और शरीर पर 24 से ज्यादा वार देख सन्न रह गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपी सनी को हिरासत में लिया।

जानकारी के मुताबिक विरामखंड इलाके में रहने वाली मायका देवी ने बताया कि उनका बेटा बाबूलाल (27) शराब, स्मैक, गांजा और चरस जैसी हर नशे की चीज का आदी था। अक्सर घर के बाहर ही सो जाता और नशे में झगड़ा करता था। नशे की वजह से उसकी शादी भी नहीं हो सकी थी। सोमवार-मंगलवार रात को भी वह शराब के नशे में धुत होकर मां-बाप को गाली दे रहा था। छोटे भाई सनी ने जब विरोध किया तो उसने झोपड़ी से चाकू और बांका उठा लिया। जब उसे रोकने की कोशिश की तभी झगड़ा बढ़ गया और इसी दौरान चाकू से बाबूलाल के गले व शरीर पर ताबड़तोड़ वार हो गए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

गोमतीनगर इंस्पेक्टर अमित कुमार दुबे ने बताया कि शुरू में परिजन इसे आत्महत्या बता रहे थे,लेकिन शव की हालत और चोटों की संख्या ने पुलिस को शक में डाल दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई गहरे घाव मिले। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सनी ने आखिरकार कबूल किया कि उसने ही बड़े भाई की हत्या की। सनी का कहना है कि बाबूलाल की हरकतों से पूरा परिवार परेशान था। आए दिन के झगड़े और मारपीट से तंग आकर यह हादसा हो गया। 

सनी ने बताया कि बाबूलाल की वजह से परिवार के रिश्तेदार भी दूरी बना चुके थे। बहन तक शादी के बाद मायके आने से कतराने लगी थी। सोमवार-मंगलवार रात बाबूलाल ने फिर से गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी। जब उसने चाकू उठाया तो सनी ने उसे रोकना चाहा। इस धक्का-मुक्की में कब बांका हाथ में आ गया और कब वार हो गया, उसे याद नहीं। पुलिस ने पिता की तहरीर पर सनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटनास्थल से चाकू, बांका और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए गए हैं। अब पुलिस सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कल विकास भवन में होगा किसान दिवस का आयोजन कल विकास भवन में होगा किसान दिवस का आयोजन
    बदायूं। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में किसान
चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने किया निरीक्षण 
एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल समेत दो को रंगेहाथ पकड़ा, किसान से मांगी थी दस हजार रुपए की रिश्वत 
डीएम ने विद्युत विभाग में रिफॉर्म्स के दृष्टिगत किया उप केन्द्र नवादा का निरीक्षण
छापेमारी बढाए खाद्य सुरक्षा विभाग
राज्य कर की बैठक में अधिकाधिक पंजीयन बढ़ाने व रिटर्न समय से दाखिल करने पर दिया जोर
सेना ने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया: योगी