हमारी सेना ने आतंकियों का जड़ से किया सफाया : राजनाथ

 पाकिस्तान की सेना घुटनों पर आई

हमारी सेना ने आतंकियों का जड़ से किया सफाया : राजनाथ

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डॉ. केएनएस मेमोरियल अस्पताल के कार्यक्रम में कहा कि हम सीमा पार आतंकियों का इलाज करते हैं। एक महीने पहले इस कार्यक्रम में आने की सहमति दी थी। परिस्थितियों की वजह से लग नहीं रहा था कि आना संभव होगा।

आतंकवाद के खिलाफ हमारी सेना ने बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया किया।  सेना ने कुशल सर्जन की तरह काम किया है। बड़ी सटीकता के साथ आतंकवाद की जड़ पर प्रहार किया है और पाकिस्तान की सेना को घुटनों पर ला दिया। सेना ने सिर्फ आतंकवाद पर प्रहार किया।। नागरिक क्षेत्रों में स्ट्राइक नहीं की। सैनिक और डॉक्टर समान हैं। दोनों नागरिक की रक्षा करते हैं। उनका समर्पण और सेवा वंदनीय है।  

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज एक अलग सी अनुभूति पीड़ा और वेदना के साथ हो रही है। 25 साल पहले इस केएनएस अस्पताल की शुरूआत करते हुए डॉ के एम सिंह से प्रभावित हुआ था। आज पच्चीस साल बाद उनका सपना साकार हो रहा है। अमेरिका में वे अच्छा जीवन जी रहे थे पर उन्होंने सेवा का पेशा चुना और ब्रेन ड्रेन नहीं ब्रेन गेन का उदाहरण पेश किया।  1997 में उनकी मां का देहान्त इलाज के अभावों में हो गया। व्यक्तिगत दुख कई लोगों को तोड़ देता है।

डॉ सिंह ने दिखाया कि इसे प्रेरणा के रूप में लिया जा सकता है। रक्षामंत्री ने कहा कि जीवन शैली की वजह से कई बीमारियां पैदा हो रही हैं। हमें सोचना होगा। भारत डायबिटीज के मरीजों की राजधानी बन गया है। यहां 10 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ही हमारे असली नायक हैं जिन्हें जीवन बचाने की शक्ति मिली हुई है। डॉक्टरों ने कोरोना के समय योगदान दिया। हमें उनका धन्यवाद देना चाहिए।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भारतीय उद्योग ब्यापार मण्डल ने  एस एन फीडर पर विद्युत विभाग का पुतला दहन कर ज्ञापन सौपा भारतीय उद्योग ब्यापार मण्डल ने  एस एन फीडर पर विद्युत विभाग का पुतला दहन कर ज्ञापन सौपा
फ़िरोज़ाबाद, भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को  बिजली की समस्या को लेकर एस एन...
कल विकास भवन में होगा किसान दिवस का आयोजन
चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने किया निरीक्षण 
एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल समेत दो को रंगेहाथ पकड़ा, किसान से मांगी थी दस हजार रुपए की रिश्वत 
डीएम ने विद्युत विभाग में रिफॉर्म्स के दृष्टिगत किया उप केन्द्र नवादा का निरीक्षण
छापेमारी बढाए खाद्य सुरक्षा विभाग
राज्य कर की बैठक में अधिकाधिक पंजीयन बढ़ाने व रिटर्न समय से दाखिल करने पर दिया जोर