डीएम की अध्यक्षता में 50 लाख से ऊपर लागत के निर्माण कार्यों/परियोजनाओं की हुई समीक्षा
संत कबीर नगर ,20 मई 2025 (सू0वि0)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में 50 लाख से उपर की निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं सीएम डैश वोर्ड के आधार पर निर्माण कार्यो/योजनाओं में प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए इसे कार्यदायी संस्थाएं पूरी गंभीरता से लें। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समयावधि के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन कार्यों को पूर्ण कराने में बजट की आवश्यकता हो उसके लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जिससे कि कार्य में बाधा न उत्पन्न हो व निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं उनको संबंधित विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो गयी और विद्युत कनेक्शन हेतु सम्बंधित विभाग द्वारा पैसा जमा करा दिया गया उनमें तत्काल विद्युत कनेक्शन दे दिया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं/विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी निर्माण परियोजनाओं में निर्माण कार्य शूरू होने से पहले जमीन अधिग्रहण, रास्ता, एप्रोच मार्ग से सम्बंधित सभी बिन्दुओं की नियमानुसार समीक्षा कर लिया जाए। जिससे बाद में कोई तकनीकी दिक्कत न आये।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों, निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि कार्याे के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डैश-बोर्ड पर खराब रैकिंग दर्शाने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि उनके विभाग से संबंधित योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर विशेष ध्यान दें, जिससे सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग अच्छी बनी रहे।
जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्यदायी फर्म मेघा इंजीनियरिंग एण्ड इन्फ्रा0लि0 एवं कार्यदायी फर्म जैक्शन विश्वराज (जे0वी0) द्वारा फेज-2 के अन्तर्गत जनपद में कराये जा रहे कार्यों की कम्पोनेंटवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान भूमि विवाद के प्रकरण को संबंधित उप जिलाधिकारी से वार्ता कर निस्तारित कराने के लिए निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त योजनाओ के कार्यों की कम्पोनेंटवार समीक्षा की गई, धीमी प्रगति को देखते हुये जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा कार्यदायी फर्म के एजीएम को कड़े निर्देश दिये गये की आवश्यकतानुसार उचित मैन पावर बढ़ाते हुये योजना के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करायें।
इस अवसर पर डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्वत, अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 आर0के0 पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला उद्यान अधिकारी समुद्र गुप्त मल्ल, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुुुुुमार यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, सहायक अभियंता जल निगम अभिषेक पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश कुमार, श्रम प्रर्वतन अधिकारी मनोज कुमार, क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, ए0डी0एस0टी0ओ0 रवीन्द्र यादव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां