गोंडा में एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर
झांसी। जिले के उमरी बेगमगंज और खोडारे तथा एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार की आधी रात एक लाख के इनामिया बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। एक गोली थाना प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बदमाश की मौत हो गई। गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना के गांव धन्नीपुरवा में बीते 24 अप्रैल को बदमाशों ने एक घर में चोरी करने के दौरान युवक की नींद खुली तो उसने एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया।
युवक के चंगुल से मुक्त होने के लिए बदमाश ने उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाश पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। तीसरा घटना में शामिल शातिर बदमाश फरार चल रहा था। जिस पर एड़ी जोन ने एक लाख का इनाम घोषित किया था।
टिप्पणियां