मोहन होटल को  एलडीए ने किया सील

अवैध तरीके से बने थे दो फ्लोर, गिराए जाएंगे

मोहन होटल को  एलडीए ने किया सील

लखनऊ। लखनऊ के चारबाग स्थित मोहन होटल को एलडीए की टीम ने सील कर दिया। संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने सील करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद जोन 6 जोनल अधिकारी विपिन शिवहरे ने टीम के साथ होटल को सील करने की कार्यवाही की। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और एलडीए की टीम रही। होटल के दो फ्लोर अवैध तरीके से बने है, जिन्हें गिराने का भी आदेश जारी हो चुका है।

शनिवार को होटल में लगी आग के बाद एलडीए की टीम ने सोमवार को मौके पर सर्वे किया। जांच में यह सामने आया कि होटल का निर्माण वर्ष 1935 में पास मानचित्र के विपरीत किया गया है। मानचित्र से अधिक निर्माण पाए जाने पर प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया है।

विहित प्राधिकारी एसपी सिंह की ओर से 16 मई को होटल ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया गया था। खास बात यह है कि इस मामले में 2022 से ही कानूनी लड़ाई चल रही थी। उसी की सुनवाई के बाद अब कार्रवाई का रास्ता साफ हुआ है। होटल प्रबंधन को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। अब एलडीए ने साफ कर दिया है कि तय समय सीमा के भीतर स्वयं अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, तो प्राधिकरण खुद कार्रवाई करेगा और इसकी लागत भी होटल प्रबंधन से वसूली जाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कल विकास भवन में होगा किसान दिवस का आयोजन कल विकास भवन में होगा किसान दिवस का आयोजन
    बदायूं। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में किसान
चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने किया निरीक्षण 
एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल समेत दो को रंगेहाथ पकड़ा, किसान से मांगी थी दस हजार रुपए की रिश्वत 
डीएम ने विद्युत विभाग में रिफॉर्म्स के दृष्टिगत किया उप केन्द्र नवादा का निरीक्षण
छापेमारी बढाए खाद्य सुरक्षा विभाग
राज्य कर की बैठक में अधिकाधिक पंजीयन बढ़ाने व रिटर्न समय से दाखिल करने पर दिया जोर
सेना ने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया: योगी