जौनपुर में अज्ञात लोगों ने ईट से कूच कर युवक की कर दी हत्या 

जौनपुर में अज्ञात लोगों ने ईट से कूच कर युवक की कर दी हत्या 

जौनपुर । मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के राजमलपुर गांव में सोमवार की रात एक युवक की ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

nv

रजमलपुर उसरी निवासी अभिषेक तिवारी (32) को शाम लगभग 5 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने फोन कर गांव के उत्तरी छोर पर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर के पास बुलाया। बताया जा रहा है कि वहां पहुंचते ही हमलावरों ने युवक पर ईंटों से ताबड़तोड़ वार कर उसकी नृशंस हत्या कर दी। जब युवक की सांसें थम गईं तो आरोपी शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को जीवित समझकर तत्काल जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर मड़ियाहूं पुलिस भी कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है।

वही इस मामले में सोमवार रात जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मड़ियाहूँ थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि सोनू तिवारी नामक व्यक्ति के घायल अवस्था में अपने गाँव रजमलपुर के बाहर गिरे पड़े है, तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा गया तो सिर के पीछे कुछ चोट के निशान थे, जिनको इलाज हेतु परिजनो द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ पर चिकित्सको द्वारा घायल उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया, घटना के सम्बन्ध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ज्येष्ठ मास के द्वितीय बड़े मंगलवार को भण्डारे में उमड़ी आस्था ज्येष्ठ मास के द्वितीय बड़े मंगलवार को भण्डारे में उमड़ी आस्था
बस्ती - ज्येष्ठ मास के द्वितीय बड़े मंगलवार को विकास भवन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष राम अधार पाल के संयोजन में...
ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा में पहुंची उच्च शिक्षामंत्री रजनी तिवारी
कन्या भारती और मातृ भारती का दायित्व प्रबोधन वर्ग संपन्न
बिजली दरों में बढोत्तरी का प्रस्ताव लोगों पर दोहरी मार-प्रमोद तिवारी
कृषि विज्ञान केन्द्र पर कृषि सखियो का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जनपद में तत्काल प्रभाव से 15 जुलाई तक धारा 163 लागू
शिकायतो का निस्तारण ठीक से न करने पर अधिशासी अभियंता सिंचाई का रुका वेतन