बिजली दरों में बढोत्तरी का प्रस्ताव लोगों पर दोहरी मार-प्रमोद तिवारी
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने केन्द्रीय विदेश मंत्री पर बोला हमला, उठाई बर्खास्तगी की आवाज
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली दरों में तीस प्रतिशत बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को बेहद चिंताजनक करार दिया है। उन्होनें कहा है कि सरकार एक बार फिर बिजली की दर में बढ़ोत्तरी करने पर विचार कर रही है। उन्होनें कहा कि भीषण गर्मी में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति तक नही हो पा रही है और न ही सरकार बिजली का उत्पादन बढ़ा रही है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव का साल न होने के कारण वह बाहर से बिजली की खरीद भी नहीं कर रही है। ऐसे में उन्होने कहा कि बिजली दर में बढोत्तरी के इस विचार के कारण लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। वहीं राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने केन्द्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा पाकिस्तान को सेना के आक्रमण करने के पहले सूचना देने को भी राष्ट्रीय हितों के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। उन्होनंे कहा कि विदेश मंत्री के इस दुर्भाग्यपूर्ण कदम से भारत की सेना के शौर्य, पराक्रम और सटीक निशानेबाजी के बावजूद आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की मुहिम सफल नही हो सकी। उन्होने कहा कि विदेश मंत्री ने भारतीय सेना के आक्रमण के पहले पाकिस्तान को सूचित कर अपने संवैधानिक उत्तरदायित्वों के साथ सीधा विश्वासघात किया है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करने के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग उठाई है। उन्होने कहा कि पहलगाम में छब्बीस निर्दोष भारतीयों को आतंकी हमले में शहीद किया गया। उन्होने कहा कि विदेश मंत्री ने यदि सेना के आक्रमण की पहले सूचना पाकिस्तान को दे दी इसीलिए वहां सरकार एवं सेना के ंसंरक्षण में पल पोष रहे कुख्यात आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकी जिंदा बच गये। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि विदेश मंत्री की इसी सूचना का दुर्भाग्यपूर्ण नतीजा रहा कि पाक परस्त आतंकवादियों के घनिष्ठ लोग तो मारे गये किन्तु मसूद अजहर व हाफिज सईद जिंदा बच गये। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस स्वीकरोक्ति पर आश्चर्यचकित है कि उन्होेने पाकिस्तान को बता दिया था कि यह हमला मात्र आतंकवादियों के ठिकानों पर होगा, सैन्य व नागरिक स्थानों पर नहीं होगा। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह पीड़ाजनक है कि केन्द्रीय विदेश मंत्री ने वीडियो में पाकिस्तान को सूचना देने की बात स्वीकार की और मीडिया की पुष्टि हुई तो अब वह अपने बयान पर चुप्पी साध ली है। उन्होने कहा कि देश की सेना का शौर्य विश्व विजयी है। उन्होने कहा कि इसी विश्वविजयी सेना के पराक्रम के बूते उन्नीस सौ इकहत्तर में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश बना दिया था। उन्होने सवाल उठाया कि क्या भारत के विदेश मंत्री यह भूल गये कि पाकिस्तान में सरकार एवं सेना के संरक्षण मे आतंकवादी गतिविधियां संचालित हुआ करती है। उन्होने यह भी सवाल दागा कि क्या विदेश मंत्री यह भी भूल गये कि दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में ही अमेरिकी सेना द्वारा मारा गया था? राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का यह बयान मंगलवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।
टिप्पणियां