कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया
सांसदों ने एक सुर में किया समर्थन
By Harshit
On
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आज कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भी हुई। इस बैठक में कांग्रेस चुनाव नतीजों की समीक्षा की गई, साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी मंथन हुआ। अब पार्टी की संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कांग्रेस संसदीय दल ने एकमत होकर सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना। अब वे लोकसभा में पार्टी के नेता का नाम नामित करेंगी।
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उन्होंने कहा हमें अभी तक सरकार की तरफ से समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है। विदेशी नेताओं को न्योता भेजा गया है, लेकिन सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते और विपक्षी गठबंधन में नेतृत्व की स्थिति में होने के बावजूद हमें कोई सूचना नहीं दी गई है। मुझे नहीं पता कि सरकार का मूड क्या है।कांग्रेस संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा 'कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में खरगे ने सोनिया गांधी को संसदीय दल की नेता बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसका पार्टी के सांसदों ने एकसुर में समर्थन किया।
अब संसदीय दल की अध्यक्ष ही लोकसभा में पार्टी के नेता को लेकर फैसला करेंगी। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनाने की मांग की। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि 'राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनना चाहिए। सभी की ये मांग है और इससे कांग्रेस मजबूत होगी।' कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि 'जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से कोई उम्मीद की है तो राहुल गांधी ने पार्टी की इच्छा को पूरा किया है। आज कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से देश की आवाज उठाने की अपील की है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
Airtel ग्राहकों की पलक झपकते ही डाउनलोड होगी मूवी
19 Jan 2025 05:50:34
नई दिल्ली। आज के समय में बिना इंटरनेट के हम कुछ घंटे भी नहीं बिता सकते हैं। डेली रूटीन के...
टिप्पणियां