जनता बेहाल, ऊर्जा मंत्री का ‘एक्स’ पर दावा कोई कमी नहीं!
बीते कई रातों से राजाजीपुरम, पारा, नाका सहित कई क्षेत्रों में गायब रही लाइट
By Harshit
On
- ऊर्जा मंत्री ने एक्स पर कहा बीते दिन हमने 29, 282 मेगा वाट बिजली सप्लाई की
लखनऊ। राजधानी में बीते दिन मंगलवार को भी बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कई क्षेत्रो में बिजली नहीं आई। लोगों को भीषण गर्मी में अब तो कई रातें जागकर काटनी पड़ रहीं। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी अपना सीयूजी नंबर बंद करके मौके से निकल लिये हैं। इतना ही नहीं जेई, एसडीओ सहित एक्सशियन का भी फोन बंद रहा। रात भर सड़कों पर मासूम बच्चों से लेकर महिलाओ तक को बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा। भीषण गर्मी में लोग परेशान होते रहे लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं दिखता। पहुंचा तो उग्र भीड़ को मौके पर पहुंची पुलिस ने शांत कराया। लेकिन प्रदर्शन के बावजूद कई घंटो तक बिजली नहीं चालू की गई।
राजधानी के कई बड़े और वीआईपी क्षेत्रो में बने सब स्टेशन में बिजली सप्लाई केन्द्रो पर ट्रांसफार्मर को कूलिंग देने के लिए कूलर लगाए गए और कई क्षेत्र में बने बिजली सप्लाई केन्द्रो पर ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया। लेकिन राजाजीपुरम, बालागंज और पारा के सब स्टेशन में कोई भी तकनीक सुविधा के अभाव में नहीं दी गई। लापरवाह अधिकारियों की लचर कार्यशैली के चलते एक संविदा कर्मी की बीते दिन सब स्टेशन पर बाधित विधुत सप्लाई को सुचारू करने के दौरान अफसरों की मौजूदगी में हुए दर्द नाक हादसे में सिकंदर नामक कर्मचारी की मौत हो गई।
लेकिन विभाग के अधिकारियों ने उसकी मौत को भी दबाने की कोशिश की। बालागंज के बालाघाट पावर हाउस में साथी कर्मचारी की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर सैकड़ो कर्मचारियों ने जेई और एसडीओ पर लापरवाही का लगाया आरोप लगाया की। बिना सुरक्षा उपकरण के काम कराने का आरोप 11 हजार वोल्ट पर काम कर रहा था म्रतक सिकंदर नाराज संविदा कर्मचारियों ने मुआवजे की करी मांग। दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने मांग सहित परिवार के सदस्य को नौकरी देने की करी मांग।
ऐसे में जब तरूणमित्र टीम ने ऊर्जा मंत्री के कार्यालय पर बातचीत करने की कोशिश की बताया गया कि वो अभी चुनावी कार्यक्रम में पूरी तरह व्यस्त हैं। वहीं ऊर्जा मंत्री के गत 28 मई तक के एक्स सोशल मीडिया एकाउंट को चेक किया गया तो उनका यह साफ तौर पर कहना रहा कि बीते दिनों हमने 29, 282 मेगा वाट बिजली सप्लाई की, ऐसे में हमे न ही विभाग के लापरवाह अधिकारियों की कमियां दिखाई दी और न ही जनता की तकलीफ।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Apr 2025 05:18:31
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट को लेकर एक बड़ा बयान दिया...
टिप्पणियां