साइबर जागरूकता अभियान के दृष्टिगत कराया गया मैराथन दौड़
बस्ती (रूधौली) - पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता के लिए चलाए जा रहे डिजिटल वॉरियर अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली विजय कुमार द्वारा थाना रूधौली जनपद बस्ती पर साइबर जागरूकता अभियान के दृष्टिगत कराया गया मैराथन दौड़ कराया गया । जिसमें नव नियुक्त पुलिस आरक्षी अजीत कुमार, प्रीति, अभिषेक पाण्डेय, रोशनी, शिवम उपाध्याय, शालिनी , सत्यम, अनूप, अनिल सुप्रिया पाठक, सुप्रिया पाठक, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, अमित पटेल, आशीष यादव, अरविंद कुमार पटेल, नेहा दुबे, अखिलेश गौतम, आकाश कुमार, श्रद्धा, कृष्ण प्रजापति, नीतीश कुमार राव, जय सिंह चौधरी,आकाश कसोधन, रोली सिंह, अमन देव, अनुराग चौधरी, मोइन खान अन्य आदि लोग मौजूद रहे। जिनको साइबर फ्रॉड जिन्हें पुलिस ट्रेनिंग के सम्बन्ध में बताया गया उनको साइबर फ्रॉड होने से बचने के लिए, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI ,साइबर फ्रॉड ,धोखाधड़ी, फर्जी लोन एप, संदिग्ध लिंक,OTP के माध्यम से धोखाधरी, डिजिटल अरेस्ट, apk file, Online shopping से फ्रॉड आदि के बारे में जागरूक किया गया। नेशनल साइबर क्राइम ट्रेनिंग सेंटर Cytrain व साइबर फ्रॉड होने की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने हेतु तथा www.cybercrime.gov.in पर शिक़ायत दर्ज करने हेतु बताया गया।पुलिस अनुशासन से संबंधित कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। नवनियुक्त अभ्यर्थियों को पुलिस अनुशासन के बारे में और कार्य शैली के बारे में अवगत कराते हुए बधाई दिया गया।
About The Author

टिप्पणियां