प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का उद्यमी उठाये लाभ-जिला उद्यान अधिकारी
प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पी0एम0एफ0एम0ई0) की बैठक जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय में सम्पन्न हुई। वर्ष 2025-26 में शासन से प्राप्त लक्ष्य 1009 के परिप्रेक्ष्य में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। जनपद में कार्यरत डी0आर0पी0 अरविन्द कुमार सरोज सरिता यादव, अमित कुमार वर्मा, ऐहतेशाम अहमद, ज्ञानी मिश्रा, सौरभ शुक्ला आदि प्रतिभागियों ने अपने-अपने सुझाव रखे कि किस प्रकार कार्ययोजना की शत प्रतिशत पूर्ति की जाय। योजना प्रभारी राम अकबाल यादव, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक एवं सहायक योजना प्रभारी अभिषेक कुमार भारती ने बताया कि योजनान्तर्गत उद्यमी फ्लोर मिल, राईस मिल, आयल मिल, बेकरी, पशु व मुर्गी चारा, दाल मिल, डेयरी उद्योग, पाप कार्न, मशरूम उद्योग, चिप्स, पापड़, नमकीन बिस्किट, मसाला, गुड़ क्रेशर, सब्जी, फल, केला, महुआ आधारित उत्पाद, नमकीन मिठाई, अचार, मुरब्बा, सिरका, जूस, टमैटो सॉस, लाई मिल, लड्डू पेड़ा आदि आधारित उद्योग स्थापित कर सकते है, जिसमें प्रति उद्यमी 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख की सब्सिडी देय है। जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उद्यमी किसी भी कार्य दिवस में डी0आर0पी0 से सम्पर्क स्थापित कर योजना का लाभ ले सकते है।
टिप्पणियां